TrendingBiharHeadlinesJharkhandPoliticsStates

Bihar Chunav: JMM भी होगी मैदान में, राजद से शुरू हुई सीट बंटवारे की बात

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav) में उतरने की अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ सीटों पर हिस्सेदारी को लेकर बातचीत शुरू कर दी है।

झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह झारखंड में गठबंधन दलों को सम्मान मिला, वैसा ही बिहार में भी होगा।

Bihar Chunav: ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो का मानना है कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि गठबंधन बिहार से ‘डबल इंजन’ सरकार को हटाने के लिए पूरी एकजुटता के साथ लड़ेगा।

Bihar Chunav: भाजपा और पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

भट्टाचार्य ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘हेट स्पीच’ को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेट स्पीच की शुरुआत भाजपा ने की है और उन्हें माता-बहनों के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को अनुचित बताते हुए भाजपा की पिछली टिप्पणियों का भी जिक्र किया।

Bihar Chunav: हेमंत सोरेन सरकार की सराहना

भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ की और कैबिनेट के हालिया फैसलों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग और ललित कला अकादमी जैसे निर्णयों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों को साकार किया है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand Vidhan Sabha मानसून सत्र, शिबू सोरेन के लिए भारत रत्न की मांग

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button