
Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। राहुल गांधी और सचिन पायलट के बाद अब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 20 अप्रैल को पटना और बक्सर में दो बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा, वह पसमांदा और एससी-एसटी सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान खरगे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे और फीडबैक लेंगे।
Bihar Election: मल्लिकार्जुन खरगे की एंट्री से प्रचार को मिलेगी रफ्तार
इससे पहले कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर बदलाव करते हुए अध्यक्ष को बदला और ज़मीनी स्तर पर अभियान तेज किए। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कांग्रेस मुख्यालय में लीगल सेल के सदस्यों के साथ बैठक कर “हर घर कांग्रेस का झंडा”, सोशल मीडिया अभियान और लीगल सहायता जैसे विषयों पर ज़ोर देने का निर्देश दिया।
Bihar Election: कार्यकर्ताओं से मिलेंगे खरगे, रणनीति पर होगी चर्चा
युवा कांग्रेस लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश भदोडिया ने बताया कि आगामी दो महीनों में राज्य के हर जिले में लीगल सेल का विस्तार किया जाएगा और चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए वार रूम की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने वकीलों की सामाजिक भूमिका को अहम बताया, जबकि युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदस्सीर शम्स ने कहा कि लीगल सेल गांव-गांव जाकर ज़रूरतमंदों को सहायता पहुंचाएगा।
यह भी पढ़े: मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar, 3 दिवसीय झारखंड दौरे पर