
Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन ने हूल विद्रोह के महान क्रांतिवीर अमर वीर शहीद चानकु महतो जी के शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने अपने अदम्य साहस और नेतृत्व क्षमता से अंग्रेजों की जड़े हिला दी थीं: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा- वीर शहीद चानकु महतो ने अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ गांव-गांव घूमकर युवाओं को जागरूक और एकजुट कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था। उन्होंने अपने अदम्य साहस और नेतृत्व क्षमता से अंग्रेजों की जड़े हिला दी थीं । इन्हें शत-शत नमन।
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें!



