Patna: Bihar Crime: मुज़फ़्फ़रपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. 29 साल की महिला इंजीनियर की लाश मिलने पर इलाके में दहशत का माहौल है. मृत महिला जल संसाधन विभाग में कार्यरत थी.
पुलिस के लिए गुत्थी बनी महिला इंजीनियर की मौत।
मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्थिति में महिला इंजीनियर की मौत पुलिस के लिए गुत्थी बन गई है। मृतक के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि घरवालों को किसी पर शक भी नहीं है।#Biharnews pic.twitter.com/9ptCaX0ECy
— News18 Bihar (@News18Bihar) February 25, 2024
महिला जब सुबह ऑफिस नहीं आई तो ऑफिस के नंबर से मृतक महिला को फोन किया गया परंतु उसने फोन नहीं उठाया. इसके पश्चात ऑफिस की ओर से एक सहकर्मी की पत्नी को उसके रूम पर भेजा गया. जब वे रूम पर पहुंची तो महिला बेड पर पड़ी थी.
Bihar Crime: मृतक महिला का नाम महिमा कुमारी
इसके पश्चात उसने पुलिस को सूचना दी. मृतक महिला का नाम महिमा कुमारी है वह बीते दो वर्षों से किराए के घर में रह रही थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंची एवं घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने सब को फिलहाल कब्जे में ले लिया है एवं इस केस की जांच में जुट गई है. यह घटना शनिवार देर शाम की है जब महिला की मृत्यु का पता चला.
Bihar Crime: शव बेड पर पड़ा देखा सहकर्मी की पत्नी के उड़े होश
असल में 29 साल की महिला इंजीनियर जब अपने ऑफिस नहीं आई तो एक से कर्मी ने अपनी पत्नी को उसके रूम भेजो. वहीं कर्मचारीयों का कहना है की महिमा फोन नहीं उठा रही थी और जब सहकर्मी की पत्नी महिमा के कमरे पर पहुंची तो वहां का मंज़र देख उसके होश उड़ गए. महिमा कुमारी का शॉप बेड पर पड़ा था. शव को देखते ही सहकर्मी की पत्नी ने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए.
इसके पश्चात लोगों ने पुलिस को इस पूरे केस की लोगों ने पुलिस को इस पूरे केस की सूचना दी. पुलिस ने इस मामले की जानकारी महिला के घर वालों को दे दी है इसके साथ ही पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लोगों ने जताया हत्या का अनुमान
महिला की मृत्यु के बारे में सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों को शक है कि महिला की हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी टाउन भानु प्रताप एवं सदर थानेदार अस्मित कुमार मौके पर वहां पहुंचे और लोगों से पूछताछ की.एफएसएल की टीम भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंची.