BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Bihar Crime: बिहार के अररिया में घर में घुसे कर 4 अपराधियों ने पत्रकार की हत्या की

Patna: Bihar Crime: बिहार के अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है. पत्रकार की उसके आवास में गोली मारकर हत्या की गई. इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

यह घटना 18 अगस्त (आज) की है. इस वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.

सूचना के अनुसार अररिया जिले की रानीगंज निवासी विमल कुमार यादव के घर पर सुबह 4 अपराधी दाखिल हुए थे. उन्होंने मृतक को पहले जगाया फिर उसे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. पत्रकार को सीने में गोली मारी गई है.

इस घटना की सूचना जैसे ही बाहर लोगों को मिली तो बवाल मच गया. सबसे पहले रानीगंज में लोगों ने जमकर हंगामा किया फिर उसके पश्चात अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ. अभी वहां पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है एवं एसपी से लेकर सनी सांसद भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

Bihar Crime
Representational Image

Bihar Crime: पत्नी ने शोर मचा कर बुलाया लोगों को

जानकारी के मुताबिक विमल को गोली लगने के पश्चात उनकी पत्नी ने चिल्लाकर स्थानीय लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी जानकारी दी. विमल को आनन-फानन हॉस्पिटल ले जाया इसके पश्चात पत्रकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया.

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पत्रकारों का जमावड़ा है तथा स्थानीय नेताओं के साथ-साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. कहीं दूसरी तरफ पुलिस हालत को संभालने में जुटी है तथा साथ ही अपराधियों की तलाश में भी जुट गई है.

Bihar Crime: बदमाशों ने की थी भाई की भी इसी प्रकार हत्या

सूत्रों के मुताबिक कुछ वर्ष पूर्व विमल के भाई की भी बदमाशों ने इसी प्रकार हत्या कर दी थी. मृतक विमल अपने भाई के मर्डर मामले के मुख्य गवाह थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते विमल पर भी हमला हुआ है.

Bihar Crime: मुख्यमंत्री नीतीश का बयान

इसी के चलते मुख्यमंत्री नीतीश का भी बयान आया है उन्होंने पत्रकार विमल की निर्मम हत्या पर दुख जताते हुए बताया कि मुझे जैसे ही सूचना मिली अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है. जांच जारी है अपराधी जल्दी पकड़े जाएंगे.

वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर सांसद चिराग पासवान ने प्रदेश सरकार की आलोचना की. उनका कहना है कि बिहार सरकार कानून व्यवस्था में हमेशा विफल रही है. चिराग पासवान ने बताया कि बिहार में पुलिस को अपराधी गोली मार दे रहे हैं सीएम जी आप क्या कर रहे हैं. बिहार के पुलिस के जवान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बिहार की जनता को आप भूल गए हैं पत्रकार की हत्या हो गई आप चुप क्यों हैं?

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: जब मणिपुर जल रहा है तो पीएम मोदी चुटकुले सुना रहे हैं: Rahul Gandhi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button