BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Bihar Chunav: महागठबंधन में घमासान के बीच कल होगी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुजफ्फरपुर में नीतीश ने ‘जंगलराज’ पर लालू को घेरा

Bihar Chunav 2025 की सियासी जंग तेज हो गई है। एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला, वहीं दूसरी ओर, ‘फ्रेंडली फाइट’ और JMM के अलग होने से बिखरे ‘इंडिया’ गठबंधन (महागठबंधन) ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए कल यानी 23 अक्टूबर को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का ऐलान किया है।

Biahr Chunav: डैमेज कंट्रोल में जुटा महागठबंधन, कल साझा PC

​पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन के भीतर मची उथल-पुथल चरम पर है। RJD और कांग्रेस के बीच एक दर्जन से अधिक सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ (आपसी मुकाबला) की स्थिति बन गई है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी भ्रम है। इतना ही नहीं, सीट बंटवारे में अनदेखी से नाराज होकर JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने खुद को चुनाव से अलग कर लिया है और RJD-कांग्रेस पर “धोखेबाजी” का आरोप लगाया है।

​सूत्रों के मुताबिक, इस चौतरफा बिखराव और NDA के हमलों के बीच, महागठबंधन अब “डैमेज कंट्रोल” में जुट गया है। इसी क्रम में कल (23 अक्टूबर) को गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं की एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाम दलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सीटों पर बने भ्रम को दूर करना और NDA के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई का संदेश देना है।

नीतीश का ‘जंगलराज’ पर सीधा हमला

​इस बीच, NDA का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। आज मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी और अब मुख्य प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद यादव को जमकर घेरा। उन्होंने RJD के शासनकाल की याद दिलाते हुए ‘जंगलराज’ का मुद्दा उठाया।

​नीतीश ने कहा, “हम काम करने में विश्वास रखते हैं, वो लोग सिर्फ परिवार के लिए काम करते हैं। बिहार की जनता को याद रखना चाहिए कि पहले शाम होते ही लोग घर से निकलने में डरते थे। हमने कानून का राज (सुशासन) स्थापित किया।”

​उन्होंने महागठबंधन की आंतरिक कलह पर भी तंज कसते हुए कहा, “जिनका आपस में ही कोई तालमेल नहीं है, वो बिहार का क्या भला करेंगे।”

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav से JMM ने खींचे हाथ, RJD-कांग्रेस पर ‘धोखे’ और ‘राजनीतिक धूर्तता’ का लगाया आरोप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button