Patna: Bihar में अपराधियों के हौसले निरंतर बुलंद होते जा रहे हैं. पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एक कपड़ा व्यवसाई से 20 लाख की रंगदारी मांगने एवं उसके पुत्र को गोली मारने की घटना के पश्चात अपराधियों ने अब भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को भी धमकी दी है.
BJP MLA Rashmi Verma Threat: ‘कट्टा, पिस्तौल से नहीं.. एके-47 से मारेंगे’, सुनें किस तरह BJP MLA को मिली धमकी https://t.co/wJmP2A3etd
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) February 20, 2023
बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को अपराधियों ने फोन कॉल करके धमकी दी. इस धमकी के संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हुआ है इसमें अपराधी बोल रहे हैं कि, “अब जाकर तुम पर हमारी नजर पड़ी है”.
Bihar News: धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को मिली धमकी के पश्चात पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है. जिसके पश्चात विधायक की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. व्यवसाई के बाद आप विधायक को धमकी मिलने के पश्चात से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. अपराधी इस वायरल ऑडियो में कह रहे हैं कि, “दिमाग में तुम लोग रखो. हम तुम्हें स्कैन कर रहे हैं. जहां जहां हमारा फोन जा रहा है, बोलो कि सब बात करें. गुड्डू से बोलो कि हमसे बात करें. वहीं विधायक इस बात से मना कर रहे हैं.”
ज्ञात हो कि बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा 11 फरवरी को कपड़ा व्यवसाई विजय चंद्र गोयल के पुत्र किशन कुमार को देखने उनके निवास स्थान पर पहुंची थी. इस घटना के पश्चात अपराधियों ने उसी वक्त व्यवसाई से रंगदारी भी मांग ली थी. भाजपा विधायक ने इस केस को लेकर एसपी डीआईजी को सूचना दे दी है. इस धमकी के मिलने के पश्चात पुलिस प्रशासन ने इस केस पर विधायक रश्मि वर्मा की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. इस केस को लेकर पुलिस ने स्पेशल टीम भी बनाई है वहीं पुलिस का कहना है कि वह जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार करेंगे.
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?