Patna: Bihar News: रविवार देर शाम को बिहार के कैमूर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के चार कलाकारों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे पर मोहनिया के पास हुआ.
Bhojpuri singer #ChhotuPandey, actresses #AanchalTiwari, #SimranSrivastava, six others die in road accident in Biharhttps://t.co/fWlAEETIhT
— DNA (@dna) February 27, 2024
Bihar News: मौके पर ही नौ लोगों की मौत
भोजपुरी गायक छोटू पांडे की स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई और जब तक गाड़ी से पूरी टीम बाहर निकाल पाती पीछे से आ रहे ट्रक ने भोजपुरी गायक की पूरी टीम एवं बाइक सवार को मौके पर रौंद दिया. यह इतना भयानक था की मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई.
Bihar News: दो अभिनेत्री समेत 9 लोगों की मौत
सूचना के अनुसार भोजपुरी का एक छोटू पांडे अपनी पूरी टीम के साथ उत्तर प्रदेश जा रहे थे. जिसके दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो अभिनेत्री समेत 9 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि सभी जो लोग मौके पर ही मृत पाए गए. मशहूर भोजपुरी गायक वह अभिनेता छोटू पांडे एवं अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव अपनी नौ लोगों की टीम के साथ मांगलिक कार्यक्रम में गायन के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे.
कैमूर में नेशनल हाईवे पर मोहनिया के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनके स्कॉर्पियो पलट गई. यह हादसा इतना भयानक था कि नौ लोगों की मौत हो गई दुर्घटना के पश्चात इलाके में हरदम बच गया. ट्रक पर लगे खून के धब्बों को देखते ही लोग सहम गए. कैमूर जिले में हुए इस हादसे के पश्चात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक ग्रसित है.
Bihar News: सभी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे थे
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में वाराणसी निवासी अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव एवं अंचल तिवारी, बक्सर निवासी भोजपुरी गायक छोटू पांडे एवं उनका भतीजा अनु पांडे और गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी प्रचलित चेहरे थे. सभी लोग भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे थे.
हादसे के पश्चात एनएच 2 पर लंबा जाम लगा और वही सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ियों के आवाजाही करवाई. सब को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ रवाना कर दिया गया है. यह पुलिस ने पोस्टमार्टम होने के पश्चात परिजनों को सूचना दे दी.