पटनाः Bihar के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाते हुए नया ड्रेस कोड लागू किया है।
विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शालिन व्यवहार एवं गरिमामयी वातावरण के अनुपालन के संबंध में।#BiharEducationDept pic.twitter.com/uO6O49qofS
— Education Department, Bihar (@BiharEducation_) October 9, 2024
अब शिक्षक टी-शर्ट पहनकर स्कूल नहीं आ सकेंगे। विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में ही स्कूल आएं। इस संबंध में सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
Bihar News: रील्स और सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी पाबंदी
इसके साथ ही स्कूल में रील्स बनाने, डांस और डीजे जैसे वीडियो शूट करने और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर भी रोक लगा दी गई है। यह कदम स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। शिक्षकों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शालीन और मर्यादित व्यवहार करें।
Bihar News: अनौपचारिक परिधान पर रोक
शिक्षा विभाग ने पाया कि कई शिक्षक और कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विपरीत अनौपचारिक परिधानों, जैसे जींस और टी-शर्ट, में स्कूल आ रहे थे। इसे देखते हुए विभाग ने सख्ती से निर्देश दिया है कि विद्यालय परिसर में अनुशासनहीन और निम्न स्तर की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।