JharkhandHeadlinesPoliticsStatesTrending

Jharkhand में ट्रांसजेंडर समुदाय को बड़ी सौगात: सरकारी अस्पतालों में खुलेंगे स्पेशल OPD, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘यह मानवता की जीत’

रांची | Jharkhand सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बड़ा ऐलान किया है।

अब राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए अलग से विशेष ओपीडी (OPD) सेवाएं शुरू की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Jharkhand News: ‘सम्मान स्वास्थ्य सेवा’ योजना का आगाज

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस पहल को ‘मानवता की जीत’ करार दिया है। सरकार ने इसे ‘सम्मान स्वास्थ्य सेवा’ नाम दिया है। इसके तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को बिना किसी भेदभाव के अस्पतालों में प्राथमिकता और सम्मान मिलेगा। मंत्री ने कहा, “यह सिर्फ एक घोषणा नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन देने का संकल्प है। झारखंड अब सामाजिक न्याय और संवेदनशील शासन का मॉडल स्टेट बन रहा है।”

Jharkhand News: डॉक्टरों और नर्सों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग

अक्सर अस्पतालों में ट्रांसजेंडर समुदाय को भेदभाव या असहजता का सामना करना पड़ता है। इसे खत्म करने के लिए सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं।

  • अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को विशेष ‘संवेदनशीलता प्रशिक्षण’ (Sensitivity Training) दिया जाएगा।

  • मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ट्रांसजेंडर मरीजों के साथ प्रोफेशनल और सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।

पहल की मुख्य विशेषताएं:

  • विशेष OPD: मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में समर्पित ओपीडी।

  • बिना भेदभाव इलाज: जांच, परामर्श और उपचार की सम्मानजनक व्यवस्था।

  • मनोवैज्ञानिक सहायता: शारीरिक इलाज के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग (Psychological Support) की सुविधा।

  • मुख्यधारा में स्थान: समुदाय को समाज की मुख्यधारा में बराबरी का हक दिलाना।

पूरे देश में चर्चा का विषय स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि देशभर के सामाजिक संगठनों ने झारखंड सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति सम्मान का हकदार है। मेरा संकल्प है कि ट्रांसजेंडर समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं में वही दर्जा मिले जो किसी अन्य नागरिक को मिलता है।”

यह भी पढ़े: IITF 2025: दिल्ली में छाया झारखंड का ‘माइनिंग टूरिज्म’, वर्चुअल रियलिटी में पतरातू और देवघर के दर्शन को उमड़ी भीड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button