HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

राहुल गांधी की Bharat Jodo Nyay Yatra ने झारखंड में उत्कृष्ट शुरुआत की,

ध्वज हस्तांतरण के साथ नसीपुर मोड पर कांग्रेस के समर्थक उत्साहित

रांची। 2 फरवरी। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही Bharat Jodo Nyay Yatra आज बंगाल से निकलकर नसीपुर मोड होते हुए झारखंड में प्रवेश कर गई नसीपुर मोड पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी द्वारा झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को ध्वज हस्तांतरण कर झारखंड में यात्रा का शुभारंभ कराया गया इसके बाद झारखंड में 13 जिलों से गुजर कर 804 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली न्याय यात्रा की औपचारिक शुरुआत झारखंड में हो गई।

Bharat Jodo Nyay Yatra: आरएसएस के लोगों ने देश में नफरत और हिंसा फैला रखी है

नासीपुर मोड़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री राहुल गांधी ने कहा कि 1 साल पूर्व हमने भारत जोड़ो यात्रा की थी उसे दौरान हम जिन राज्यों में नहीं पहुंच सके थे वहां के लोगों से मिलने और उनसे बात करने के लिए हमने यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है। आज भाजपा और आरएसएस के लोगों ने देश में नफरत और हिंसा फैला रखी है उसके खिलाफ खड़ा होना हमारा कर्तव्य है।

आज देश में करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हो रहा है क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी, गलत जीएसटी, छोटे व्यापारियों, उद्योगो के खिलाफ निर्णय लेकर उन्हें बर्बाद कर दिया।, इस देश में जो रोजगार की रीढ़ की हड्डी है उसे बीजेपी ने तोड़ दिया उसका नतीजा यह है कि आज इस देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं की हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार न मिले और इस देश का पैसा चंद अरबपतियों के हाथों में हो।

Bharat Jodo Nyay Yatra

Bharat Jodo Nyay Yatra: महिलाओं के खिलाफ अन्याय को देश की जनता के सामने रखना चाहते हैं

इस यात्रा के माध्यम से हम किसानों के खिलाफ अन्याय, युवाओं के खिलाफ अन्याय, आदिवासियों के खिलाफ अन्याय, महिलाओं के खिलाफ अन्याय को देश की जनता के सामने रखना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग जहां भी नफरत का बाजार खोलते हैं वहां कांग्रेस पार्टी और उनके गठबंधन दल के लोग मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। इस यात्रा में हम किसानों के मन की बात युवाओं के मन की बात महिलाओं के मन की बात आदिवासियों के मन की बात और आम जनों के मन की बात सुनना चाहते हैं हम अपने मन की बात नहीं करना चाहते और आपकी बातों को समझ कर सुनकर उसे पूरे देश के सामने लाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि आपने देखा कि आपके द्वारा चुनी हुई लोकतंत्र की सरकार बहुमत की सरकार उसे भाजपा ने चोरी करने की कोशिश की और उसे साजिश के खिलाफ हम और आप खड़े हो गए जिसका नतीजा है कि आज हम आपकी चुनी हुई सरकार और मुख्यमंत्री के साथ यहां खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस के लोग चाहे जितनी एजेंसियां लगे हम डरने वाले नहीं हैं हम उनके खिलाफ मिलकर संघर्ष करते रहेंगे।

Bharat Jodo Nyay Yatra

Bharat Jodo Nyay Yatra- हम आगे भी इनके षड्यंत्र के खिलाफ आपके साथ से लड़ते रहेंगे: CM Champai Soren

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा आरएसएस ने आपके द्वारा चुने हुए हमारे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को जिस तरह से झूठे मुकदमों में फंसा कर गिरफ्तार कराया और यहां सरकार गिराने की साजिश की थी वह पूरी तरह से सफल हो गई आज आपके प्यार और आशीर्वाद से आपके द्वारा चुनी हुई सरकार बरकरार है और आपके द्वार पर खड़ी है हम आगे भी इनके षड्यंत्र के खिलाफ आपके साथ से लड़ते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लालजी देसाई, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी श्रीनिवास, पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी प्रदीप बालमुचू, सुबोध कांत सहाय, सुखदेव भगत, अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजिनी रविंद्र सिंह उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Ranchi News: 7 दिवसीय ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला’ का उद्घाटन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button