राँची। Jharkhand: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार से आज छोटे पर्दे के चर्चित टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” के कलाकार श्री विजय सिंह ने उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।
भाभी जी घर पर हैं- धारावाहिक के संस्कारी मास्टर जी झारखंड में मतदाताओं को करेंगे प्रेरित। – https://t.co/w5qJ2KKgE5
— rktv news (@NewsRktv) November 17, 2023
Jharkhand के ही रहने वाले श्री विजय सिंह
उन्हें जल्द ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार के द्वारा झारखंड राज्य में निर्वाचन संबंधी जागरूकता के कार्यो के लिए स्टेट आइकन नियुक्त किया जायेगा। झारखण्ड के ही रहने वाले श्री विजय सिंह “भाभी जी घर पर हैं” धारावाहिक में संस्कारी मास्टर जी की भूमिका में लोगों को संस्कार सिखाते नजर आते हैं। अब जल्द ही वे झारखंड में मतदाता जागरूकता के लिए स्टेट आइकॉन के रूप में सहयोग करेंगे।
Jharkhand के लोगों को मतदाता पंजीकरण व मतदान हेतु जागरूक और प्रेरित करते रहेंगे
इस अवसर पर एक्टर श्री विजय सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने गृह राज्य के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम आ सकेंगे। आने वाले लोक सभा चुनाव तक वे अपने आडियो वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों को मतदाता पंजीकरण व मतदान हेतु जागरूक और प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अवर सचिव श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय श्री संजय कुमार, मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने की जरूरतरू Sudesh Mahto