आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज विजयादशमी के अवसर पर पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा मोरहाबादी मैदान और श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा, की ओर से आयोजित "रावण दहन" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन आज विजयादशमी के अवसर पर पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा मोरहाबादी मैदान तथा श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा, की ओर से मंडा मैदान, अरगोड़ा में आयोजित “रावण दहन” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
विजयादशमी पर रांची स्थित अरगोड़ा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/V0ha4s8IWd
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 24, 2023
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में पहले लंका दहन तथा कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतले फूंके गए। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रावण का पुतला फूंककर असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश दिया।
असत्य पर सत्य की जीत सदैव हासिल होती रहे: CM Hemant Soren
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में पंजाबी- हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य “रावण दहन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का साक्षी बनने इतनी बड़ी संख्या में लोगों का समूह उपस्थित है। मैं सभी को दशहरे की बधाई और शुभकामना देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष “रावण दहन” कार्यक्रम में हम लोग यहां मिलते रहे हैं, इसी उम्मीद और आशा के साथ कि सदियों से चली आ रही असत्य पर सत्य की विजय की परंपरा आगे भी सदियों तक बनी रहे।
दशहरा का त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और खुशियां लेकर आए: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे देश में “रावण दहन” कार्यक्रम को लेकर उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। मैं माता रानी से कामना करता हूं कि दशहरा का त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और खुशियां लेकर आए। इस अवसर पर शानदार अतिशबाजी की गई। वहीं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मौके पर कलाकार मंडली द्वारा रामदरबार दर्शन की प्रस्तुति की गई।
मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भगवान राम, लक्ष्मण एवं सीता माता का रूप धारण किए कलाकारों का तिलक- चंदन लगाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सांसद रांची श्री संजय सेठ, विधायक श्री सी०पी० सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर श्री संजीव विजयवर्गीय, पंजाबी- हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष श्री सुधीर उग्गल, महासचिव श्री राजेश मेहरा, प्रवक्ता-सह-मीडिया प्रभारी श्री अरुण चावला, अध्यक्ष दशहरा कमेटी 2023 श्री रंदीप आनंद, सचिव श्री कुणाल अजमानी सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां उपस्थित हुए हैं: CM Hemant Soren
वहीं ,अरगोड़ा मंडा मैदान में आयोजित रावण एवं लंका दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से पूरे राज्य में दशहरे का त्योहार पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। आज हम सभी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अरगोड़ा स्थित मंडा मैदान में “रावण दहन” कार्यक्रम को लेकर एकत्रित हुए हैं। आज इस कार्यक्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां उपस्थित हुए हैं।
यहां सभी का उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा है। मैं इस अवसर पर राज्यवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में लंका दहन और कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतले फूंके गए। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रावण का पुतला फूंका।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) श्री विनोद पांडेय, सांसद रांची श्री संजय सेठ, विधायक हटिया श्री नवीन जयसवाल, पूर्व मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, पूर्व मेयर श्री अजय नाथ शाहदेव के अलावा दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के अध्यक्ष श्री पंकज साहू, श्री जय प्रसाद साहू, श्री कंचन कुमार साहू, श्री संजय साहू, श्री पंचू साहू, श्री चंदन साहू, श्री गुड्डू साहू, श्री रवि साहू, प्रकाश साहू, शिव प्रसाद साहू, शशि कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन