
Ranchi: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड में ऐसी अनेक जमीनी समस्याएं हैं.
झारखण्ड के आदिवासियों एवं मूलवासियों सहित सभी लोगों के हित में अनेक वैसे फैसले लिये जा रहे हैं: Bandhu Tirkey
जिसका जल्द से जल्द समाधान बहुत अधिक आवश्यक है और यह संतोष की बात है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार चुनौतियों का सामना करने के प्रति पूरी तरह से सजग एवं संकल्पित है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड के ब्यूरोक्रेट्स द्वारा भी जमीनी स्तर पर न केवल अनेक सुधारवादी निर्णयों को कार्यान्वित किया जा रहा है बल्कि झारखण्ड के आदिवासियों एवं मूलवासियों सहित सभी लोगों के हित में अनेक वैसे फैसले लिये जा रहे हैं जिसे लागू करने की माँग लम्बे समय से की जाती रही है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार पूरे समन्वय के साथ जनहित के अपने काम को आगे बढ़ा रही है और पिछले एक-दो दिनों में उन्होंने विविध विभागों के सचिवों एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से जैसी बातचीत की है उससे यह स्पष्ट है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के दृढ़ संकल्प के साथ सरकार के अनेक वैसे निर्णयों और योजनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित किया जाना है जिसकी मांग लंबे समय से की जाती रही है.
हर हाल में आरक्षण के रोस्टर का पालन करते हुए गहन जांच के उपरांत ही नियमितीकरण किया जाये: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दाडेल और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे के साथ अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने विविध विभागों के अनुबंध कर्मियों के जल्द से जल्द नियमितीकरण की उन्होंने मांग तो की पर साथ ही यह भी कहा है कि, हर हाल में आरक्षण के रोस्टर का पालन करते हुए गहन जांच के उपरांत ही नियमितीकरण किया जाये जिससे विशेष रूप से झारखण्ड के आदिवासियों एवं मूलवासियों के साथ ही किसी के साथ भी किसी भी तरीके का अन्याय ना हो.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी के साथ न्याय के अपने सिद्धांत के तहत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार तेजी से अपना काम कर रही है और वह इस दिशा में भी सजग है कि एक ओर उसकी छवि किसी भी हाल में धूमिल ना हो वहीं दूसरी ओर जनहित में उसकी योजनाएं प्रभावित न होने पाये.
श्री तिर्की ने कहा कि, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के.के.सोन से अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि अनेक स्वार्थी तत्वों के कारण आम लोगों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में के रहनेवाले लोगों को अपनी ही जमीन से संबंधित अनेक मामलों में दिन-प्रतिदिन अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इस संबंध में वे लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. श्री तिर्की ने कहा कि उन्होंने श्री सोन से गड़बड़ियों पर रोक का अनुरोध करने के साथ ही उन्हें जमीनी स्तर की महत्वपूर्ण जानकारी दी है और उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला है.
श्रीनिवासन ने उन्हें शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संवर्ग के विद्यार्थियों एवं युवाओं के हित में उन्होंने संबंधित विभाग के सचिव के.श्रीनिवासन से अनुरोध किया है. उन्होंने आदिवासी छात्रावास की देखभाल और वहाँ पुस्तकालय, कंप्यूटर आदि की व्यवस्था के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संवर्ग के अहर्ता प्राप्त विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग एवं झारखण्ड लोक सेवा आयोग के तहत संचालित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए सघन प्रशिक्षण देने का अनुरोध किया. श्री तिर्की ने कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग के सचिव से यह भी अनुरोध किया है कि यदि इसके लिए जरूरत हो तो प्रतिष्ठित एवं व्यावसायिक कोचिंग संस्थान की भी मदद ली जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि, श्रीनिवासन ने उन्हें शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.
श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड के हित में सरकार के सभी सकारात्मक निर्णयों को आम जनता एवं ग्रामीणों का पुरजोर समर्थन प्राप्त है क्योंकि यह पूरी तरीके से जनहित से जुड़ा मामला है और झारखण्ड के सभी लोग आशा एवं विश्वास भरी नजरों से सरकार एवं प्रशासन की ओर देख रहे हैं.
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न