रांची 10 सितम्बर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Tirkey) ने कहा है कि लापुंग प्रखण्ड के ग्राम महुंगांव में एस्ट्रो टर्फ़ स्टेडियम के निर्माण से न केवल लापुंग प्रखण्ड बल्कि सम्पूर्ण मांडर विधानसभा क्षेत्र में हॉकी की नयी प्रतिभा सामने आयेगी.
लापुंग प्रखण्ड के ग्राम महुंगांव में, 4 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बननेवाले एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के लिये माननीय मुख्यमंत्री और माननीय खेल मंत्री का आभार व्यक्त करती हूँ. 🙏
इससे सम्पूर्ण मांडर क्षेत्र से हॉकी की नयी प्रतिभाओं के सामने आने का मेरा भरोसा है. pic.twitter.com/EwUvpoqz8k— Shilpi Neha Tirkey (@ShilpiNehaTirki) September 10, 2024
Shilpi Tirkey ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पाँच प्रखण्डों में वैसी हज़ारों खेल प्रतिभाएँ हैं जो न केवल झारखण्ड बल्कि पूरे देश का नाम रौशन करने की क्षमता रखती है.
Shilpi Tirkey: 4 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बननेवाले एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम
आज मांडर विधानसभा क्षेत्र के लापुंग प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम महुंगांव में 4 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बननेवाले एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास करते हुए श्रीमती तिर्की ने कहा कि वे राजधानी रांची के इस दूसरे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के लिये माननीय मुख्यमंत्री और माननीय खेल मंत्री का आभार व्यक्त करती हैं क्योंकि यह स्टेडियम उनकी दूरदर्शिता का साक्षात प्रमाण है.
यह भी पढ़े: दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में नए Jharkhand Bhawan का उद्घाटन
शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, विधायक प्रतिनिधि के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं के अलावा ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया.