Ranchi: Asian Women Hockey Championship: देश में आयोजित झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे दिन भी जीत भारत के नाम शनिवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने रांची के मरंग घूम के जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में अपना शानदार प्रदर्शन किया तथा झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2003 में लगातार अपनी दूसरी जीत भी अपने नाम की.
Asian Women Hockey Championship के दूसरे दिन भारत ने मलेशिया को 5-0 से धोया, वंदना कटारिया रहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’#News11bharat #JharkhandNews #NationalNews #Hockey #AsianGames2023 #JOHARASIA #IndiaKaGame #latestnews #NewsUpdatehttps://t.co/TwA7HaHaJZ
— News11 Bharat (@news11bharat) October 29, 2023
Asian Women Hockey Championship: दूसरे दिन लिंक मैच का तीसरा मुकाबला मलेशिया एवं भारत के मध्य खेला गया
इसके साथ ही शनिवार को स्टेडियम में दर्शकों भीड़ देखने को मिलेगी. झारखंड के हॉकी के प्रेमियों ने खेल का जमकर लुत्फ उठाया.
दूसरे दिन लिंक मैच का तीसरा मुकाबला मलेशिया एवं भारत के मध्य खेला गया. भारत ने पहले मैच में थाईलैंड को 7-1 से तथा उसके पश्चात अपने दूसरे मैच में 5-0 के स्कोर के साथ मलेशिया के खिलाफ मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा लीग मैच भी जीत लिया.
Asian Women Hockey Championship: 21वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के जरिए वंदना कटारिया ने फिर से एक गोल किया
प्रतियोगिता में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत की और मुकाबले में सातवें मिनट में ही वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर में मौके को बेहतरीन फायदा उठाया तथा भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई. इसके साथ ही 21वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के जरिए वंदना कटारिया ने फिर से एक गोल किया.
Asian Women Hockey Championship: ज्योति ने फील्ड गोल कर 38वें मिनट में भारत को 5-0 की बढ़त दिलाई
संगीता कुमारी ने 28वें मिनट में मैदानी गोल करके टीम की बढ़त 3-0 कर दी वहीं लालरेम्सियामी ने 28वें मिनट में एक और गोल कर मेजबान टीम का स्कोर 4-0 कर दिया. ज्योति ने फील्ड गोल कर 38वें मिनट में भारत को 5-0 की बढ़त दिलाई. वहीं अंतिम क्वार्टर में कोई गल नहीं हुआ परंतु भारत बड़े अंतर से पूर्ण अंक अर्जित किया तथा आसानी से जीत हासिल की.
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन