HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

स्वतंत्रता सेनानियों एवं टाना भगतों से संबंधित तीन योजनाओं की स्वीकृति बेहद महत्वपूर्ण: Bandhu Tirkey

टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के मुख्य द्वार व परिसर के सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वॉल, स्टेज एवं कैंपस के उन्नयन के साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल और गेस्ट हाउस के निर्माण की स्वीकृति ऐतिहासिक कदम.

Ranchi: झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं टाना भगतों के ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों के विकास के लिए दी गयी तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति ऐतिहासिक होने के साथ ही बहुत ही सराहनीय कदम है.

यह प्रमाणित हो गया है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काम कर रही झारखण्ड सरकार: Bandhu Tirkey

Bandhu Tirkey ने कहा कि, सरकार के इस कदम से एक बार फिर से यह प्रमाणित हो गया है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काम कर रही झारखण्ड सरकार, सही-सटीक दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ ही सभी सहयोगी दलों का ध्यान बिना हल्ला-गुल्ला और शोरगुल के जनहित पर अपना पूरा ध्यान केंद्रीत करना है.

सरकार टाना भगतों से सम्बंधित इन योजनाओं को अविलम्ब स्वीकृति प्रदान करे: Bandhu Tirkey

न केवल टाना भगतों बल्कि राज्य की आम जनता की भी यह बहुप्रतीक्षित मांग थी कि सरकार टाना भगतों से सम्बंधित इन योजनाओं को अविलम्ब स्वीकृति प्रदान करे. इस मामले में मांडर की विधायक शिल्पी तिर्की ने भी अपने स्तर से गंभीर प्रयास किया था और इससे संबंधित माँग को उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया था. कांग्रेस के अनेक नेता और कार्यकर्ता गंभीरता के साथ सरकार के साथ ही संबंधित अधिकारियों को इस बात से अवगत कराने का लगातार प्रयास कर रहे थे कि ये योजनाएं केवल इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है.

आज सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 24 हज़ार रुपये की: Bandhu Tirkey

क्योंकि वह झारखण्ड के महान स्वतंत्रता सेनानियों टाना भगतों के साथ जुड़ी है बल्कि आमजन के हित में भी यह बहुत आवश्यक है कि इससे संबंधित योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जाये. श्री तिर्की ने कहा कि आज सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 24 हज़ार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के मुख्य द्वार एवं परिसर के सौंदर्यीकरण की अनुमति प्रदान की गयी है.

इसके अलावा टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के बाउंड्री वाल व स्टेज के निर्माण एवं कैंपस के उन्नयन के संदर्भ में 39 लाख 60 हज़ार छह सौ रूपये वाली योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके साथ ही टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के परिसर में कॉन्फ्रेंस हॉल एवं अतिथि गृह के निर्माण के लिये कुल एक करोड़ 76 लाख 53 हज़ार 9 सौ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

परिजनों के साथ ही सभी टाना भगत भी इससे लाभान्वित होंगे: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि जिस प्रकार से सरकार ने इन योजनाओं को अपनी स्वीकृति प्रदान की है उसी गति से जमीनी स्तर पर नियत अवधि के अन्दर इसका कार्यान्वयन भी अवश्य होगा. श्री तिर्की ने कहा कि विशेष रुप से झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों के साथ ही सभी टाना भगत भी इससे लाभान्वित होंगे और अन्य लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पुनः दोहराया कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है और अभी सरकार का पूरा जोर, जमीनी स्तर पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर है ताकि जनहित के प्रति समर्पित सरकार का उद्देश्य आगे बढ़ता रहे.

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button