Mokama: मोकामा के आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) आदर्श केंद्रीय कारा में बंद है, शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई।
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ी, PMCH के ICU में भर्ती#AnantSingh https://t.co/6RVXyCmeiB
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) September 2, 2022
Anant Singh को पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट किया गया
उन्हें बेहतर इलाज के लिए जेल अस्पताल से सुबह में ही पीएमसीएच भेजा गया। अनंत सिंह को पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट किया गया। पिछले कुछ दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और कब्ज की भी शिकायत थी। जिसका इलाज बेउर जेल अस्पताल में हो रहा था। गुरुवार रात को ही अनंत सिंह की तबीयत खराब हो गई थी।
7 घंटे तक Anant Singh को आईसीयू में रखने के बाद उनकी हालत में सुधार आई
जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि जेल में अनंत सिंह का इलाज पहले से ही हो रहा था। गुरुवार रात में उनकी तबीयत थोड़ी अधिक बिगड़ गई थी जिस वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराना पड़ा। 7 घंटे तक आईसीयू में रखने के बाद उनकी हालत में सुधार आई। देर शाम उन्हें वापस जेल भेज दिया गया।
Anant Singh को एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी मामले में 10 वर्ष की सजा के पश्चात विधायकी की चली गई थी
अनंत सिंह बिहार के बाहुबली हैं जिनके पैतृक घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी मामले में 10 वर्ष की सजा के पश्चात विधायकी चली गई थी। जिसके पश्चात मोकामा विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव होने हैं। उप चुनाव की घोषणा के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि इस दफा अनंत सिंह की धर्मपत्नी नीलम देवी वहां से लड़ेग। एवं अनंत सिंह के समर्थकों का यह भी कहना है कि छोटे सरकार के इलाके में उनकी पत्नी का जीतना तय है। यह भी देखना होगा कि सियासी समीकरण बदलने के पश्चात मोकामा से बीजेपी किस से अपना उम्मीदवार बनाती है।
यह भी पढ़े: BJP के कई वरिष्ठ नेता पांडू के मुरुमातु गांव प्रभावित महादलित परिवारों से मिलने पहुंचे