
चेन्नई/रांची: Jharkhand: फ़िक्की (FICCI) द्वारा 21 और 22 फ़रवरी को चेन्नई में आयोजित मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने भी भाग लिया है ।
Thank you very much sir for acknowledging to our contribution to economy in a recent programme of @ficci_india event. As shared of thoughts in a heartfelt conversation with dedicated Psbians. pic.twitter.com/ToufpuA4Dg
— AIBOC Jharkhand Unit (@AIBOCJHUNIT) January 20, 2025
इस कॉनक्लेव में झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात पार्टनर स्टेट की भूमिका में हैं । कॉनक्लेव का उद्घाटन तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा किया गया । इस अवसर पर साउथ के प्रसिद्ध फ़िल्मकलाकार श्री कमल हसन , तृषा कृष्णन सहित दक्षिण भारत के कई फिल्मकार और कलाकारों ने भाग लिया ।
फ़िल्मकारों को Jharkhand में फ़िल्म की शूटिंग के लिए किया गया आमंत्रित
कॉनक्लेव में झारखंड की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री बीरू कुशवाहा और जेएफडीसीएल के सहायक कंपनी सचिव श्री अमन कुमार ने भाग लिया। श्री बीरू कुशवाहा ने बताया कि नॉलेज सीरीज सेशन के दौरान उपस्थित सभी फ़िल्मकारों को झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया । बताया गया कि झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग करने का काफ़ी अनुकूल माहौल है।

झारखंड की ख़ूबसूरत वादियाँ और कई मनमोहक पर्यटक स्थल है जो फ़िल्म की शूटिंग के लिए बेहतरीन हैं। इस दौरान झारखंड के पर्यटक स्थल, कला संस्कृति ,माइंस सहित झारखंड की विशेषताओं पर आधारित एक वीडियो डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
Jharkhand में फ़िल्म बनाने के लिए सरकार दे रही है अनुदान
श्री कुशवाहा ने बताया कि मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में उपस्थित फ़िल्मकारों को जेएफडीसीएल द्वारा फ़िल्मकारों को दिए जाने वाले अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार, झारखंड में फ़िल्म को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। झारखंड में फ़िल्म के बनाने के लिए सरकार अनुदान भी दे रही है । झारखंड में फ़िल्म और फ़िल्मकारों एवं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड(JFDCL) की स्थापना की गई है ।



