HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

विधायक Amba Prasad ने बलोदर से गोबरदाहा पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

क्षेत्र के हर हिस्से में उपलब्ध कराई जा रही है बेहतर सड़क: Amba Prasad

Barkagaon: Amba Prasad: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के बलोदर से गोबरदाहा तक बनने वाले लगभग 5.50 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास दिन सोमवार को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया। ज्ञातव्य हो कि विधायक द्वारा अनुशंसित एवं लगातार किए गए प्रयासों के बदौलत काफी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति कई विभागों के द्वारा हुई है|

Amba Prasad ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

वहीं देर शाम शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक ढोल बाजे के के बीच फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजन के बाद स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया|

इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के हर हिस्से में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, पूरे विधानसभा क्षेत्र में तेजी से सड़क निर्माण कार्य जारी है आने वाले दिनों में और भी अधिक से अधिक सड़क पास करवाने का काम किया जाएगा|

लगभग 4.5 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होने वाला है: Amba Prasad

विधायक ने कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि इस सड़क को बहुत जल्द बनाया जाएगा और वह शुभ समय आ ही गया है और मुझे इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, लगभग 4.5 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होने वाला है |

वही इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद द्वारा चुनावी घोषणा को पूर्ण करने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, इस दौरान देर शाम होने के बावजूद भी भारी संख्या में महिला पुरुष विधायक की शिलान्यास कार्यक्रम मे मौजूद रहे | वही अधिकारी और कार्य कर रहे लाल कंस्ट्रक्शन के संवेदक को विधायक ने बेहतर सड़क निर्माण करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही|

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव, बादम पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकी साव, श्याम भार्गव, करीम साव, सुरेश महतो, प्रयाग गंजू ,राजेश कुमार, भुनेश्वर गंजू, ठाकुरी गंजू, जानकी गंजू, फागुन गंजू, विजय गंजू, प्रदुम महतो, प्रमोद कुमार साहू, टिकेश्वर साहू समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे|

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:- 27% ओबीसी, 28% एसटी, 12% एससी आरक्षण झारखंड विधानसभा में पारित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button