Ranchi: बड़कागांव से कांग्रेस विधायक Amba Prasad ने राज्य के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक नौकरी प्राप्त हो यह सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा बजट सत्र के दौरान 90% नौकरी को सुरक्षित रखने की मांग की है।
60:40 नियोजन नीति में किया जाए बदलाव- Amba Prasad
उन्होंने राज्य सरकार से यह मांग किया है कि 60, 40 नियोजन नीति में बदलाव करते हुए 90% नौकरी स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित रखा जाए।
पीएसयू एवं प्राइवेट कंपनियों को स्थानीय लोगों के लिए 75% नौकरी देने का निर्देश दिया है: Amba Prasad
शून्यकाल के माध्यम से उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि झारखंड कैबिनेट ने विगत दिनों नियोजन नीति को मंजूरी दी है जिसमें 60 प्रतिशत सीट झारखंड वासियों के लिये एवं 40 प्रतिशत सीट को ओपेन रखा गया है। पूर्व में सरकार ने अत्यंत सराहनीय कदम उठाते हुए राज्य में कार्यरत पीएसयू एवं प्राइवेट कंपनियों को स्थानीय लोगों के लिए 75% नौकरी देने का निर्देश दिया है।
इसी प्रकार उक्त नियोजन नीति में बदलाव करते हुए झारखंड के स्थानीय लोगों के लिये राज्य सरकार की 90% नौकरियों को सुरक्षित रखा जाय।