Badkagaon: बड़कागांव विधायक Amba Prasad सह सदस्य सरकारी आश्वासन समिति एवं निवेदन समिति ने एक लाख का चेक कैंसर पीड़ित के परिजनों को सौंपा।
जनहित में हर संभव मदद के लिए हमेशा हूँ तत्पर।@RahulGandhi @priyankagandhi @HemantSorenJMM @kcvenugopalmp @Alamgircongress @avinashpandeinc @RajeshThakurINC @INCJharkhand pic.twitter.com/VzqVEqh7JD
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) September 23, 2022
Amba Prasad ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की
यह राशि केरेडारी प्रखंड के पचडा निवासी कैंसर पीड़ित तारकेश्वर साव के इलाज के लिए दी गई। यह चेक पीड़िता की बहन रीना देवी को हजारीबाग स्थित आवास में सौंपा गया वही अंबा प्रसाद ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। ज्ञात हो कि उनका इलाज टाटा मेहरबाई अस्पताल में कराया जाना है।
परिजनों ने विधायक Amba Prasad से मुलाकात कर समुचित इलाज में सहयोग की मांग की थी
मालूम हो कि उक्त कैंसर पीड़ित के परिजन आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके परिजनों ने विगत दिनों बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात कर समुचित इलाज में सहयोग की मांग की थी। परिजनों ने उन्हें बताया कि टाटा मेहरबाई अस्पताल मे इलाज में काफी रुपए खर्च होने की संभावना है जिसकी व्यवस्था करने में पूरी तरह से असमर्थ हैं।
Amba Prasad के द्वारा 03 लाख मदद कराई गई थी
समय रहते इलाज कराना अति आवश्यक हो गया है। इसी आलोक में अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहयोग करने का आग्रह किया था जिसके आलोक में पूर्व भी विधायक के द्वारा 03 लाख मदद कराई गई थी और गंभीर बीमारी होने के कारण एक लाख का चेक फिर से उपलब्ध कराया गया है| विधायक द्वारा सहयोग राशि उपलब्ध कराए जाने पर परिजनों ने अंबा प्रसाद का आभार व्यक्त किया|