HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Amba Prasad: कंपनी द्वारा जोर, जबरदस्ती, लोगों को धमकी देकर किया जा रहा कार्य

बिरहोर परिवारों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जी से मिलूँगी, सरकार से मांगूगी न्याय- अंबा प्रसाद

हजारीबाग/केरेडारी:- Amba Prasad: चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना द्वारा की जा रही ज्यादती पर बिरहोर समुदाय के लोगों ने दिन शुक्रवार को हजारीबाग में 20 सूत्री बैठक की अध्यक्षता करने आए मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात की एवं चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना पर जमकर हमला बोला।

बिरहोर घर के बगल में ही कंपनी द्वारा की जा रही हैवी ब्लास्टिंग ब्लास्टिंग से डरे सहमे खतरे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं: Amba Prasad

बिरहोर परिवारों ने विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास में कहा कि हमारे घर के बगल में एनटीपीसी चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना के तहत खनन कार्य कर रही है, घर के बगल में ही कंपनी द्वारा की जा रही हैवी ब्लास्टिंग ब्लास्टिंग से डरे सहमे खतरे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं क्योंकि ब्लास्टिंग से बड़े-बड़े पत्थर हमारे घरों की ओर आती है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। बिरहोर परिवार के लोगों ने एक स्वर में विधायक अंबा प्रसाद से अपना आशियाना और जान बचाने की गुहार लगाई।

स्थानीय विधायक की मौजूदगी में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बिरहोर समुदाय के लोगों को आश्वस्त किया कि इस मामले को लेकर सरकार के समक्ष उनको हो रही परेशानियों से अवगत कराया जाएगा एवं बिरहोर परिवारों के साथ अन्याय ना हो ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा।

कंपनी द्वारा जोर, जबरदस्ती, लोगों को धमकी देकर कार्य किया जा रहा है: Amba Prasad

मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कंपनी द्वारा जोर, जबरदस्ती, लोगों को धमकी देकर कार्य किया जा रहा है। अब चट्टी बरियातू में बिरहोर परिवारों को बिना विस्थापित किए ही एनटीपीसी कंपनी कोयला खनन करने के लिए विस्फोट कर रहा है। जिससे बिरहोर परिवारों को स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है। राज्य सरकार आदिवासी बिरहोर को बचाने का कार्य कर रही है, झारखंड में बिरहोर परिवारों का संख्या कम हो गई है लेकिन सिर्फ स्वार्थ के चक्कर में एनटीपीसी आदिम जनजातियों के आशियाना को उजाड़ने का प्रयास रही है।

बिरहोर परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार और मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता किया जाएगा: Amba Prasad

विधायक अंबा ने कहा कि बिरहोर परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार और मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता किया जाएगा। पूर्व भी चट्टी बारियातू परियोजना से विस्थापितों को उचित हक एवं अधिकार दिलाने के लिए विधानसभा से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाई है और आगे भी विस्थापितों के हक एवं अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी। अंबा प्रसाद ने कहा कि बगैर विस्थापित किए ही बिरहोर समुदाय के गांव में माइनिंग करना और दिल दहला देने वाली विस्फोट करना दुस्साहस है जिसका मैं घोर विरोध करती हूं।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Love Jihad: झारखंड की आदिवासी महिला को प्रेमी और उसके परिवार ने मार डाला

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button