Gumla: झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गुमला जिले में 22 वर्षीय युवक का शव (Lynching) मिला है. मामला गुमला के चल रहे थाना अंतर्गत डूमर टोली बस्ती का है.
मृतक युवक का नाम एजाज खान है, जो तिगरा बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक युवक के परिजन इसे मॉब लिंचिंग बता रहे हैं। गुमला पुलिस के मुताबिक युवक का शव देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके सिर पर लाठी या किसी धारदार हथियार से वार किया गया है।
Lynching: छत्तीसगढ़ के युवाओं पर आरोप
छत्तीसगढ़ के युवकों पर एजाज खान की हत्या का आरोप लगाया गया है. इस मामले में मृतक एजाज के परिजनों ने छत्तीसगढ़ के सतीश उरांव, लालसाई उरांव व अन्य को नामजद आरोपी बनाते हुए थाने में तहरीर दी है.
मृतक के भाई सरवर ने बताया कि एजाज छत्तीसगढ़ के पतराटोली गया था। उसका वहां आरोपित युवकों से विवाद चल रहा था। मृतक के भाई का आरोप है कि उन्हीं युवकों ने एजाज को लाठियों और धारदार हथियारों से मारकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या की घटना के बाद मृतक एजाज के परिजनों ने हंगामा किया. परिवार ने एजाज के शव को उठाने से इनकार कर दिया था। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी व गुमला एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
Lynching: मृतक का आपराधिक इतिहास
गुमला पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ के जशपुर थाना क्षेत्र के पतराटोली में मृतक युवक की बाइक जली हुई मिली. पुलिस ने बताया कि मृतक एजाज का आपराधिक इतिहास भी रहा है। मृतक के खिलाफ गुमला के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि एजाज चोरी समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका था। उसके खिलाफ जिले के जरी, पालकोट और डुमरी थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या के मामले की जांच पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़े: पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने CM Hemant Soren से मुलाकात की