HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

AJSU की पीजी डिपार्टमेंट इकाई गठित

Ranchi: आज दिनांक 21/11/2022 को अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू (AJSU) रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत पी० जी० इकाई की बैठक प्रभारी अभिषेक शुक्ला के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया गया जिसमे कई नए लोगो को जिम्मेदारी सौंपी गई जो इस प्रकार से है।

प्रभारी: अभिषेक शुक्ला

सह प्रभारी: सुरेश भगत

अध्यक्ष: रोहित चौधरी

महासचिव: सिमरन देवदत्ता

कार्यकारी अध्यक्ष: अभिषेक कांशी।

वरीय उपाध्यक्ष: डिसिल्वा सेठ, सपन कुमार सिंह, तोहिद हुसैन, मिंटू कुमार, सूरज राज सिंह, अभिजीत महतो, आकाश कुमार महतो।

उपाध्यक्ष: सूरज सेठ, अविनाश कुमार, नीलांबर दास, दीपक कुमार, प्रवीण सोरेन, सीमा कुमारी।

सचिव: विक्रम कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, उत्तम कुमार महतो, विजय कुमार, शुभम प्रसाद, जुबेर।

सह सचिव: दालमणि यादव, रितेश साहू, हरीश मुंडा नीतीश कुमार।

कोषाध्यक्ष: प्रियांशु कुमार

सह कोषाध्यक्ष: आयुष कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक साहू, मनजीत साहू।

मीडिया प्रभारी: अमन हैदर, सिमरन कुमारी।

सोशल मीडिया प्रभारी: प्रवीण सोरेन,

AJSU छात्र संघ स्थापना काल से ही छात्र हितों के प्रति संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पी०जी० प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि आजसू छात्र संघ स्थापना काल से ही छात्र हितों के प्रति संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन तथा अन्य गतिविधियां इसके द्वारा समय-समय पर चलाई जाती है। आशा है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा आजसू के इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।

AJSU

यहां के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर AJSU से जुड़े हैं

साथ ही आगे अभिषेक शुक्ला नही कहा की आजसू सालोंभर उच्च विद्यालय कैंपस में छात्रहित में काम करती हैं और छात्रहित के मुद्दों पर मुखर रहती है जिसके कारण यहां के तमाम छात्र छात्राओं को झुकाओ आजसू के ऊपर बढ़ रहा है एवं यहां के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर आजसू से जुड़े हैं।

साथ ही मौके में अभिषेक शुक्ला एवम अंशुतोश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आजसू का दामन थामा

मौके पर: प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, प्रदेश सचिव ओम वर्मा रांची वि० वि० महासचिव राजकिशोर महतो, पंचम मुंडा, अंशुतोष कुमार के अलावा कई छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढे: 27% ओबीसी, 28% एसटी, 12% एससी आरक्षण झारखंड विधानसभा में पारित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button