
Ranchi: झारखंड प्रदेश Congress कमेटी के उपाध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर प्रदेश कार्यालय रांची में मिठाई खिलाकर बधाई दियाl

राजेश ठाकुर ने कहा कि अनवार अहमद अंसारी कर्मठ और जुझारू प्रदेश के नेता हैं इनके बनने से आईसीसी का अल्पसंख्यक विभाग और मजबूत होगा और उनका अनुभव काम आयेगा उन्होंने इमरान प्रताब गढ़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की एक अच्छे नेता का चयन किया निसंदेह पार्टी को फायदा पहुंचेगा l बधाई देने वालों में मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह , आवासीय बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान , राकेश सिन्हा , अमूल्य नीराज खलखो, डॉ एम तौसीफ, सतीश पॉल मुजनी ,पप्पू अज़हर , सूर्यकान्त शुक्लाl
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन



