TrendingHeadlinesJharkhandNationalPoliticsStates

“Jai Hind Sabha” में गूंजा देशभक्ति का स्वर, इमरान प्रतापगढ़ी बोले – “वतन पर कट जाए वो सर हम बनाते हैं”

Ranchi: भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को समर्पित “Jai Hind Sabha” का आयोजन रांची के इटकी थाना मैदान में भव्य रूप से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, जिन्होंने अपने ओजस्वी भाषण और शायराना अंदाज से देशभक्ति का माहौल पैदा कर दिया।

Jai Hind Sabha: देश के लिए कटने वालों को सलाम

सभा को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा –
“किसने कह दिया कि हम पंक्चर बनाते हैं, वतन पर कट जाए वो सर हम बनाते हैं।”
उन्होंने कहा कि यह सभा देश की गौरवशाली सेना के सम्मान में आयोजित की गई है और हम सब यहाँ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने तथा उनकी कुर्बानी को सलाम करने आए हैं।

Jai Hind Sabha

उन्होंने हाल ही में पहुलगाम में हुई घटना का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि जब देश आक्रोशित था, तब प्रधानमंत्री राजनीतिक सभाओं में व्यस्त थे। इमरान ने कहा –
“आज जो काम प्रधानमंत्री को करना चाहिए था, वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं।”

Jai Hind Sabha: केंद्र सरकार से सवाल

सांसद ने कहा कि कांग्रेस संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है ताकि देश को जवाब मिल सके कि हमारे 27 निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकी कहां गए? उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के कहने पर अचानक सीजफायर की घोषणा क्यों की गई, इसका जवाब भी देश को चाहिए।

झारखंड पर विशेष टिप्पणी

इमरान प्रतापगढ़ी ने झारखंड में मॉब लिंचिंग विरोधी कानून और सरना धर्म कोड पर चर्चा करते हुए राज्यपाल पर कानून को रोककर रखने का आरोप लगाया। उन्होंने झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को मजबूती से आगे बढ़ा रही हैं और भविष्य में देश उनका नाम सुनेगा।

Jai Hind Sabha

अन्य नेताओं के वक्तव्य:

  • कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि हर कार्यकर्ता को संविधान की रक्षा के लिए सिपाही बनना होगा।
  • प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश का इतिहास बलिदान और सैनिकों के त्याग से भरा हुआ है।
  • मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सेना से जाति-धर्म से ऊपर उठकर सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।
  • बंधु तिर्की ने कहा कि यह लड़ाई संविधान की रक्षा की है, जिसे सामाजिक एकता और भाईचारे से जीता जाएगा।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

सभा में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी, प्रभारी जीनल गाला, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक सुरेश बैठा, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, रविंद्र सिंह, आलोक दुबे, शमीम अख्तर, हुसैन खान, मचकुल सिद्दीकी, नकुल सिंह, अबरार इमाम, रमेश महली, जमील मलिक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Rohit Sharma लेना चाहते थे MS धोनी जैसा विदाई, BCCI ने नहीं दी इजाजत — टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button