BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

पटना में ‘Voter Adhikar Yatra’ का समापन, ‘इंडिया’ के दिग्गज होंगे शामिल

पटना। बिहार में ‘इंडिया’ महागठबंधन की ‘Voter Adhikar Yatra‘ का समापन कल यानी 1 सितंबर को पटना में होगा। इस मौके पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भव्य तैयारी की है, जिसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।

Voter Adhikar Yatra: गांधी मैदान से मार्च और जोरदार तैयारी

17 अगस्त को शुरू हुई यह यात्रा पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर हाईकोर्ट के पास बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक जाएगी। इस मार्च के लिए आरजेडी ने बड़े पैमाने पर पोस्टर और बैनर लगाए हैं। पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और अन्य प्रमुख पदाधिकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में इस मार्च में हिस्सा लेंगे।

Voter Adhikar Yatra: ‘वोट की चोरी’ रोकने का है उद्देश्य

आरजेडी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वोट की चोरी को रोकना है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग आधार कार्ड मानने से इनकार कर रहा था और 65 लाख नामों को हटाने की जानकारी भी नहीं दे रहा था, जिसे कोर्ट के आदेश के बाद सार्वजनिक करना पड़ा। उन्होंने कहा, “हम किसी भी कीमत पर वोट की डकैती बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

Voter Adhikar Yatra: एनडीए पर सीधा हमला

प्रवक्ता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि गुजरात के जिस नेता का नाम बिहार में जोड़ा गया है, क्या उन्होंने बिहार में स्थाई आवास बना लिया है? उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में यह प्रावधान नहीं है कि कोई व्यक्ति देश में घूम-घूमकर मतदान करे।

जुटान में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि मार्च की अनुमति प्रशासन से मिल गई है और इसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में टीएमसी से सांसद युसूफ पठान, शिवसेना (उद्धव गुट) से संजय राउत और एनसीपी से सुप्रिया सुले भी आ रही हैं।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand Vidhan Sabha मानसून सत्र, शिबू सोरेन के लिए भारत रत्न की मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button