Ranchi: आज दिनांक 28/02/2023 को अखिल झारखंड छात्र संघ AJSU डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र इकाई के नई कमिटी का गठन किया गया जिसमे
अध्यक्ष- ऋत्विक राज ,
कार्यकारी अध्यक्ष – जगत
मुरारी, रोहित सिन्हा,
महासचिव – हिमांशु कुमार, प्रवक्ता – सचित रंजन,
सोशल मीडिया प्रभारी – मुकेश कुमार प्रामाणिक
को बनाया गया। साथ ही 15 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर पूरी समिति का गठन किया जाएगा |
AJSU: इन पदाधिकारियों द्वारा आजसू के इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा
डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक झा ने कहा कि आजसू छात्र संघ स्थापना काल से ही छात्र हितों के प्रति संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन तथा अन्य गतिविधियां इसके द्वारा समय-समय पर चलाई जाती है। आशा है कि इन पदाधिकारियों द्वारा आजसू के इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
AJSU: यहां के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर आजसू से जुड़े हैं
साथ ही आगे अभिषेक झा ने कहा की आजसू सालोंभर उच्च विद्यालय कैंपस में छात्रहित में काम करती हैं और छात्रहित के मुद्दों पर मुखर रहती है जिसके कारण यहां के तमाम छात्र छात्राओं को झुकाव आजसू के ऊपर बढ़ रहा है एवं यहां के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर आजसू से जुड़े हैं।
मौके पर: नैना, मनजीत, सुमित, निशांत, ऋषभ, उत्कर्ष, रोहित, अभिषेक, तौसीफ, हेमंत, सुजीत के अलावा कई छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?