TrendingHeadlinesJharkhandPoliticsStates

BAU में कृषि मंत्री Shilpi Neha Tirkey ने की समीक्षा बैठक

दो दिवसीय राज्य स्तरीय बौद्धिक कार्यशाला का होगा आयोजन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय BAU में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री Shilpi Neha Tirkey ने समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा , BAU के कुलपति डॉ एस सी दुबे , BAU के वैज्ञानिक सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मंत्री Shilpi Neha Tirkey ने BAU/ ICAR एवं इससे संबद्ध झारखंड के संस्थानों में हो रहे अनुसंधान और उसके निष्कर्ष पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय बौद्धिक कार्यशाला करने का निर्देश दिया है . इसका उद्देश्य अनुसंधान के परिणाम से राज्य की जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाना और उससे अवगत कराना है. इसके साथ ही अनुसंधान से हासिल हुए परिणाम से राजस्व बढ़ोत्तरी की संभावना को भी तलाशने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

ऐसा करके BAU को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना सरकार की सोच है . बैठक में गत वर्ष की कार्य योजना पर अमल की समीक्षा के साथ वर्तमान वर्ष में प्रस्तावित कार्य योजना की रूप रेखा एवं प्राथमिकताओं का निर्धारण पर चर्चा की गई .विश्वविद्यालय में शिक्षण , अनुसंधान एवं विस्तार कार्यों की प्रगति का भी मूल्यांकन किया गया . समीक्षा बैठक में विशेष सचिव प्रदीप हजारी भी उपस्थित रहे.

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Rohit Sharma लेना चाहते थे MS धोनी जैसा विदाई, BCCI ने नहीं दी इजाजत — टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button