
Ranchi: झारखंड विधानसभा सभागार में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव, मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
इस राज्य के कर्मियों को जिस तरह पुरानी पेंशन योजना से नवाजा गया है, उस तरह इन्हें स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा है: श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/Kjqu5qpDw8
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 28, 2025
इस योजना के तहत राज्य सरकार कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक बीमा कवरेज प्रदान करेगी, जिससे सरकारी कर्मचारियों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।



