HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

AJSU पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पथ निर्माण विभाग के सचिव से की मुलाकात

कांची नदी पर क्षतिग्रस्त हारिन पुल के मरम्मतीकरण, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक, अवैध खनन रोकने तथा नए पुल के निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

रांची। AJSU: रांची जिला के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनाहातू प्रखंड के कांची नदी पर बने उच्चस्तरीय हारिन पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने, क्षतिग्रस्त पुल का अतिशीघ्र मरम्मतीकरण, पुल के नीचे से बालू का अवैध खनन रोकने एवं नए पुल के निर्माण के संबंध में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो के नेतृत्व में आजसू पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पथ निर्माण विभाग, झारखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

बरसात से पहले ही क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मती कार्य कराया जाए: AJSU

मामले की गंभीरता को समझते हुए सचिव सुनील कुमार द्वारा तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बरसात से पहले ही क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मती कार्य कराया जाए तथा निर्माणाधीन पुल की जांच कर विभाग को विस्तृत जानकारी दी जाए, ताकि नए पुल का निर्माण कार्य कराने का कार्य प्रारंभ हो सके।

ज्ञात हो कि आजसू पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपा तथा विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। इसी क्रम में 2016 में तत्कालीन सीओ को, 21/10/2022 को सचिव पथ निर्माण विभाग, 03/11/2022 को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एवं दिनांक 29/05/2023 को अंचल अधिकारी सोनाहातु व थाना प्रभारी सोनाहातु को ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के द्वारा ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया गया।

बालू भण्डारण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा: AJSU

परन्तु इस पर कोई करवाई नहीं कि गई, क्योंकि अधिकारियों एवं बालू मफियाओं की मिलीभगत से ही पुल के सामने से अवैध बालू खनन, खनन विभाग द्वारा जप्त बालू उठाव एवं अवैध बालू भण्डारण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है ।

ज्ञापन सौंपने वालों में आजसू पार्टी प्रतिनिधिमंडल की ओर से सोनाहातू पश्चिमी जिला परिषद सदस्य श्रीमती मंजू सिंह मुंडा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री चितरंजन महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती वीणा मुंडा, केन्द्रीय सचिव सुनील सिंह एवं संजय कुमार महतो, पंचायत प्रभारी रामु सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह मुंडा, समाजसेवी महादेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष सोनाहातू पश्चिमी सुषेण प्रमाणिक, प्रखंड अध्यक्ष सोनाहातू पूर्वी रमेश सिंह मुंडा, बुद्धिजीवी मंच के तुलसी महतो, छात्र नेता गदाधर महतो, देवाशीष महतो, पंकज कुमार महतो, अक्षय महतो, अशोक कुमार महतो, प्रमोद चंद्र महतो मुख्य रुप से शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: गठबंधन को मजबूत करने के लिए झारखंड सरकार की बोर्ड नियुक्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button