HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

प्रदेश Congress कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने सिवंडीह, बोकारो में भारत जोड़ो सम्मेलन का आयोजन हुआ

राँची। झारखंड प्रदेश Congress कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में आज कर्बला मैदान, सिवंडीह, बोकारो में भारत जोड़ो सम्मेलन का आयोजन हुआ।

इस आयोजन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन सह राज्यसभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए l

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर विधायक दल के नेता सह मंत्री जनाब आलमगीर आलम साहब मंत्री बनना गुप्ता, बदल पत्रलेख अल्पसंख्यक विभाग झारखंड के प्रभारी उमैर खान अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी अनवार अहमद अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ सोशल मीडिया के कोडिनेटर गजेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Congress: राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक पैदल चलकर नफरत के माहौल को बदलने का प्रयास किया है

इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज देश में नफरत का माहौल बना हुआ है उस नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक पैदल चलकर नफरत के माहौल को मोहब्बत के माहौल में बदलने का प्रयास किया है l लगभग 4000 किलोमीटर पैदल चलकर भारत जोड़ो यात्रा विभिन्न प्रदेशों से गुजरते हुए जम्मू कश्मीर पहुंची इस दौरान राहुल गांधी युवाओं छात्रों महिलाओं बुजुर्गों एवम हर समुदाय के लोगों से मिले l

Congress

लोगों के अंदर डर का माहौल था l युवा बेरोजगारी से बदहाल नजर आए हाथों में सर्टिफिकेट लेकर रोजगार की बात करते रहे l छात्र अपनी शिक्षा को लेकर चिंतित नजर आए l आम जनता महंगाई से परेशान नजर आई l

Congress: आज देश बुरे दौर से गुजर रहा है

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है अच्छे दिन का वादा कर के सत्ता में आए थे आज देश की जनता को बुरे दिन देखने को मिल रहे हैं l सेना जो देश की हिफाजत करता है उस के लिए अग्निवीर जैसी स्किम लेकर आए हैं l अपने पूंजी पति मित्रों को देश की जनता का lic और sbi जमा पैसा दे दिया l आज देश बुरे दौर से गुजर रहा है l

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब से भाजपा की केंद्र में सरकार बनी है देश बुरे दौर से गुजर रहा है l देश की मूलभूत समस्या को हमारे नेता राहुल गांधी सदन में उठाया और मोदी , अडानी के संबंध में सवाल प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा तो उनकी सदस्यता को खत्म करा दिया l

Congress: केंद्र सरकार योजनाबद्ध तरीके से देश की संपति को अदानी के हाथों बेचा जा रहा है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांधी के विचारधारा को मानने वाले लोग ही देश अच्छी तरह से चला सकते हैं गोटसे को मानने वाले लोग सत्ता में आकर देश को नफरत की आग में झोंक दिया l मेरे नेता राहुल गांधी जी ने नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले है उसी का निताजा है की कर्नाटका की अमन पसंद जनता ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताया I

विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भारत की विचारधारा यही है कि भाईचारे व अमन के साथ हम रहें, गंगा जमुनी तहजीब को राज्य के कोने कोने तक लोगों तक पंहुचाये।

Congress: अल्पसंख्यक विभाग आप के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलेगा

चेयरमैन मंजूर अंसारी ने स्वागत भाषण में सबसे पहले इमरान प्रताप गाढी का स्वागत किया साथ ही धनवाद भी अदा किया के आप मेरे आग्रह पे बोकारो आए उन्होंने कहा की इमरान प्रतानगढ़ी पूरे देश में जाकर मोहब्बत का बेगम दे रहे हैं l वक्फ बोर्ड अल्पसंख्यक कमीशन का गठन हो इस की भी बात कही अल्पसंख्यक विभाग आप के साथ कंधा से कंधा मिला कर चले गा यह में वादा करता हूं l

एआईसीसी के सेक्रेट्री प्रणव झा, प्रदेश कार्यकरी अध्य्क्ष बंधु तिर्की , जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री बन्ना गुप्ता बदल पत्रलेख ,पूर्व सांसद चन्द्रशेखर दुबे फुरकान अंसारी पूर्व विधायक ममता देवी ने भी सभा को सम्बोधित किया l

भारत जोड़ो सम्मेलन में उमेश प्रसाद गुप्ता, स्वेता सिंह, संतोष सिंह,इसराफील अंसारी, शमशेर आलम, जमील अख्तर मुख्तार अहमद , खालिद खान, अख्तर अली गुलरेज अख्तर अंसारी सगीर अंसारी सरदार संतोष सिंह वाहिद खान , तौकीर अख्तर इलियास अहमद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM हेमन्त सोरेन नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद् की 8वीं बैठक में शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button