रांची। Jharkhand Congress: 30 अप्रैल को होने जा रहे प्रधानमंत्री के मन की बात 100वीं एपिसोड की सूचना फैलाने के लिए पूरी भाजपा और प्रधानमंत्री के शक्तिशाली पीआर मशीन का मजबूती से लगना यह दर्शाता है कि देश की जनता अब मन की बात से उब चुकी है।
Congress News: देश की जनता महंगाई से बेहाल है
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता महंगाई से बेहाल है। देश की अर्थव्यवस्था डामाडोल है, निम्नवर्गीय परिवार के बच्चों को दूध नसीब नहीं हो रहा है लेकिन यह बेशर्मी की बात है कि भाजपा 100 एपिसोड को महोत्सव के रूप में मना रही है। यह देश की जनता का उपहास उडाने जैसी बात है। उन्होंने कहा कि अब मन की बात कोई नहीं सूनना चाहता है देश और राज्य की जनता यह सूनना चाहती है कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम कम हुए कि नहीं।
Jharkhand Congress: नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या जैसे भगोड़ो पर ईडी और सीबीआई ने क्या कारवाई की
प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ताा राकेश सिन्हा ने कहा कि उम्मीद है कि 1 से 99 एपिसोड पर प्रधानमंत्री जी ने इन मुद्दों पर कोई बात नहीं की लेकिन कम से कम 100वें एपिसोड में महंगाई, बेरोजगारी, अड़ानी, चीन, सत्यपाल मल्लिक के खुलासे, किसानों की एमएसपी जैसे मुद्दे पर अगर अपनी बात रखते हैं तो देश की जनता थोडी देर सुन भी लें।
यह भी पढ़े: DM मॉब लिंचिंग मामले में जेल से छूटा बिहार का डॉन Anand Mohan