Ranchi: Bihar News: भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने एक बड़ा दावा किया है जिससे सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है.
बीते कुछ दिनों में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी बताया था कि यह निर्णय की घड़ी है तथा निर्णय लेना होगा. इसी के चलते हम नीरज कुमार के बयान के क्या अर्थ है इसे लेकर कई प्रकार की चर्चाएं आरंभ हो गई है. पटना में गुरुवार को नीरज कुमार बबलू ने एक बड़ा बयान दिया है.
Bihar News: सीएम नीतीश की पार्टी समाप्त होने वाली है
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान नीरज कुमार बबलू ने बताया कि वह इससे पूर्व भी यह बात कह चुके हैं तथा फिर कह रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड के कई विधायक एवं सांसद भाजपा के संपर्क में हैं. जनता दल यूनाइटेड समाप्त होने वाली है. विधायक नीरज कुमार बबलू ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय जनता दल भी जनता दल यूनाइटेड को लात मारकर बाहर निकालने वाली है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दर्जनों विधायक जो भाजपा के संपर्क में है वह चाहते हैं कि वह कूदकर बीजेपी में आ जाए. तथा इस स्थिति में जनता दल यूनाइटेड का सफाया होना संभव है.
Bihar News: राहुल गांधी की जमानत याचिका खारिज होने पर यह बोले विधायक
गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से मोदी सरनेम केस में एक बड़ा झटका लगा है. सूरत की एक न्यायालय ने मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के निर्णय पर प्रतिबंध लगाने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया है.
अर्जुंदा पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने बताया कि राहुल गांधी एवं कांग्रेसी नेताओं को भारत के कानून के स्थान पर पाकिस्तान का कानून अधिक पसंद है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस को देश के कानून पर विश्वास नहीं है. राहुल गांधी को कोर्ट से माफी भी नहीं मांग रही है अतः बहस भी करनी है उन्होंने बताया कि यह उचित नहीं है.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे