Ranchi: Jharkhand Weather: झारखंड में 17 दिनों में तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा. जोकि बीते दिन सोमवार को 42 डिग्री पर पहुंच गया था. तापमान में बढ़ोतरी होने से पूरा शहर प्रचंड गर्मी की गिरफ्त में आ गया है.
झारखंड में अप्रैल में ही मई महीने जैसी गर्मी, अगर ये लक्षण दिखे तो समझ लेना लू लगी है#summeralert #heatstroke #Jharkhandweather https://t.co/fjvf2TBayE
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) April 18, 2023
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से तापमान में एक और डिग्री बढ़ोतरी का अनुमान जताया जा रहा है. आगामी 2 दिन तक धनबाद सहित सभी उत्तर पूर्वी जिलों में इस प्रचंड गर्मी की लहर की चेतावनी दी गई है.
Jharkhand Weather: दिन के 12 से शाम के 3 बजे के बीच ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता
रांची में मौसम विभाग के विज्ञानी अभिषेक आनंद का कहना है कि यदि कोई आवश्यक कार्य ना हो तो दोपहर के 11 से शाम के 4 बजे तक बाहर ना निकले. मुख्य तौर पर दिन के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक अधिक खतरा है. इस वक्त बचाव की आवश्यकता है. यदि किसी कारणवश बाहर निकल रहे हैं तो पूर्ण सावधानी बरतें. गमछा या टोपी, छाता अपने साथ रखें. इस तपती गर्मी से डिहाइड्रेशन का खतरा भी हो सकता है इससे बचाव के लिए पेय जल का उपयोग करें.
Jharkhand Weather: वर्षा आने पर आएगी तापमान में गिरावट
तपती गर्मी से राहत पाने का अनुमान 20 अप्रैल से जताया जा रहा है. 20-23 अप्रैल के दौरान प्रदेश के कई भागों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट एवं तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
Jharkhand Weather: प्रचंड गर्मी ने बढ़ाई बच्चों की परेशानी
तापमान में बढ़ोतरी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है जिन्हें इस तपती धूप में दोपहर के वक्त घर लौटना पड़ता है. बच्चे बैग या दुपट्टा सर पे रखकर धूप से बचते हैं. बड़े बुजुर्गों का कहना है कि इससे पूर्व इतनी प्रचंड गर्मी नहीं पड़ी है. इस भीषण गर्मी के चलते बाजारों में खीरा, तरबूज, पेयजल एवं ठंडे पदार्थों की बिक्री काफी तीव्रता से हो रही है.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे