Barkakana: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन में स्थानीय व पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष आमंत्रण प्रदान करने तथा योजना के शिलापट्ट में सभी स्थानीय एवं पंचायत प्रतिनिधियों का नाम अंकित करवाने की मांग की है और इस संदर्भ में उन्होंने जिला उपायुक्त को पत्र भी लिखा है।
जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा कई विकास योजनाएं क्रियान्वित हो रही है: Amba Prasad
इस संबंध में उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा कई विकास योजनाएं क्रियान्वित हो रही है तथा योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की काफी शिकायतें प्राप्त होते रहती है।
ज्ञातव्य हो कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं उसके सफल क्रियान्वयन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा जिला परिषद सदस्य,प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है तथा काफी प्रयासों के पश्चात योजना धरातल पर उतरती है।
वर्तमान में योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण नहीं देने एवं योजना के शिलापट्ट में उनका नाम भी अंकित नहीं रहता है जो कतई न्याय संगत नहीं है।
विधयक Amba Prasad की मांग
विधायक ने इस संदर्भ में हजारीबाग डीसी से मांग की है कि जिला प्रशासन एक स्पष्ट दिशा निर्देश सभी विभागों एजेंसियों को देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों के उचित मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए जिले में हो रहे विकास कार्यों के उपलक्ष्य में आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में विशेष आमंत्रण देने तथा शिलापट्ट में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित करने व पूर्व में लगे हुए सभी शिलापट्टों में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित करवाया जाए।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे