Ranchi: AJSU News: महागठबंधन की सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में झारखंडी भावना, उम्मीद और जनादेश के साथ जो विश्वासघात किया है, उससे जनता ऊब चुकी है।
AJSU News: तीन साल में कोई वैकेंसी नहीं, परीक्षा नहीं: डॉ. देवशरण भगत
सरकार ने युवा, किसान, मजदूर, गरीब, बुजुर्ग सभी को ठगने का काम किया है। तीन साल में कोई वैकेंसी नहीं, परीक्षा नहीं। नियुक्तियां और बहाली नहीं। जबकि खुद माननीय मुख्यमंत्री जी का वादा पब्लिक डोमेन में है कि सत्ता में आते ही पहले साल पांच लाख नौकरियां देंगे।
उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कल होने जिलास्तरीय न्याय मार्च को लेकर कही।
AJSU News: राज्य की छवि लगातार खराब हो रही है: डॉ. देवशरण भगत
डॉ. भगत ने कहा कि बड़े पैमाने पर संसाधनों की लूट और भ्रष्टाचार से राज्य का विकास अवरूद्ध हो रहा है और अराजकता का वातावरण है। राज्य की छवि लगातार खराब हो रही है। कल आजसू पार्टी महज विरोध की खतिर पूरे राज्य में न्याय मार्च नहीं निकालेगी, बल्कि राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को विचार मंथन और जनादेश का हिसाब लेने के लिए भी जगाएगी।
AJSU News: कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं: डॉ. देवशरण भगत
कल के जिलास्तरीय न्याय मार्च को लेकर डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। खुद केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने न्याय मार्च को लेकर रणनीतियां तैयार की है तथा इसे लेकर सभी स्तर के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है। ज्ञात हो कि आजसू पार्टी अप्रैल को सामाजिक न्याय महीना के रुप में मना रही है और इस दौरान कई कार्यक्रम किए जाने हैं।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे