Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन ने आज तसरिया, सुंदरपहाड़ी, गोड्डा स्थित एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय में मल्टीपरपस ऑडिटोरियम की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने आज सुंदरपहाड़ी, गोड्डा स्थित एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय में मल्टीपरपस ऑडिटोरियम की आधारशिला रखी।
इस मौके पर उन्होंने स्कूल भवन और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पढ़ रही बच्चियों से भी सीधा संवाद किया। pic.twitter.com/UAWoGBXvXw— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 10, 2023
CM ने बच्चियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें
इस मौके पर उन्होंने स्कूल भवन और यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पढ़ रही बच्चियों से सीधा संवाद किया। बच्चियां भी अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर खुले दिल से पढ़ाई -लिखाई से संबंधित बातें साझा की। मुख्यमंत्री ने बच्चियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें । आपकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी।
शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार कदम उठा रही है: CM Hemant Soren
आपके लिए सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि में भी बढ़ोतरी कर दी है । आप मेडिकल- इंजीनियरिंग आदि की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी सरकार आर्थिक सहयोग दे रही है। वहीं, यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी बैंकिंग और रेलवे जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग का भी खर्च सरकार वाहन करेगी।
इतना ही नहीं आपके मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर जो खर्च आएगा, उसे भी सरकार देगी । विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार शत-प्रतिशत आर्थिक सहयोग दे रही है।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे