HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

तीसरे दिन भी Kurmi आंदोलन जारी, 64 ट्रेनें आज भी रद्द रहेंगी

Ranchi: पश्चिम बंगाल स्थित कुस्तौर और खेमासुली स्टेशन पर Kurmi को एसटी का दर्जा देने के मार्ग पर दूसरे दिन भी रेल लाइन जाम की गई।

जिसके वजह से टाटानगर से खड़कपुर के बीच ट्रेन सेवाएं ठप पड़े है। यात्रियों को इस वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Kurmi समाज के 2000 लोग पटरी पर बैठ गए

दो हजार से ज्यादा कुर्मी समाज के लोगों ने लाइन पर बैठकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। दूसरी तरफ लाइन जाओ के वजह से दक्षिण पूर्व जोन ने बृहस्पतिवार को टाटानगर से खड़कपुर, भुवनेश्वर या बिहार यूपी मार्ग की 108 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। इसके वजह से लोगों को पूरी, हावड़ा, छपरा, पटना गया और कटिहार समेत पुणे-मुंबई जाने में दिक्कत हो रही है। दूसरी तरह कैंसिल ट्रेनों के टिकट वापस करने वॉल्यूम की भीड़ स्टेशन काउंटर की तरफ उमड रही है।

शुक्रवार को भी 64 ट्रेनों की परिचालन बाधित

ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को कैंसिल कर दिया गया। इनमें से घाटशिला, टाटानगर, चांडिल और चक्रधरपुर स्टेशन से खुलने वाली और गुजरने वाली बंगाल, बिहार, ओडिशा, दिल्ली और मुंबई मार्ग की 57 ट्रेनें शामिल है। पोरबंदर, मुंबई और ऋषिकेश की पांच ट्रेनों को दूसरे मार्ग पर चलाया जा रहा है। खड़कपुर मंडल के अंतर्गत खड़कपुर टाटानगर रेलखंड के खेमा सूली स्टेशन और आगरा मंडल के आगरा चंडी रोहिलखंड में पूर्णिया के आंदोलन के वजह से रांची रेल मंडल की ट्रेनें अस्त-व्यस्त हो रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button