Ranchi: Hemant Sarkar: झारखंड में सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता 4 बढ़ाया जा सकता है. राज्य में अब केंद्र सरकार की तर्ज पर कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है.
भारत सरकार के कर्मियों का हाल ही में महंगाई भत्ता बढ़ाकर 48 फ़ीसदी किया गया है. वित्त विभाग ने प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी केंद्र सरकार के अनुरूप करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस पर 6 तारीख को होने वाली कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा.
Hemant Sarkar: अड़तीस फीसदी है महंगाई भत्ता
फिलहाल झारखंड में सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी है. यदि 6 तारीख को होने वाली कैबिनेट की बैठक में है 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर मंजूरी मिल जाती है तो प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का डीए भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा. इससे प्रदेश के 19 लाख 3 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इससे पहले हेमंत सोरेन ने बीते वर्ष दिवाली से पूर्व सरकारी कर्मियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता 34 फ़ीसदी से बढ़ाकर 38 फ़ीसदी कर दिया था.
Hemant Sarkar: सरकारी कर्मियों को होगा लाभ
सूत्रों के मुताबिक झारखंड कैबिनेट की तैयारी महंगाई बता बढ़ाने को लेकर करीब-करीब पूर्ण हो चुकी है. तथा 6 तारीख को होने वाली बैठक में यदि इस पर मोहर लग जाती है तो प्रतिमा कम से कम 500 रुपए से लेकर कर्मचारियों को 9 हजार रुपए तक का लाभ होगा.
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने मार्च में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों का वेतन मान 36 फ़ीसदी से बढ़ाकर 45 फ़ीसदी कर दिया था तथा इसमें यह निर्णय लिया गया कि सरकारी कर्मियों को जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता की बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे