रांची/केरेडारी:- Yogendra Sao: हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचड़ा के ग्रामीणों ने रांची मे स्थित प्रदूषण कार्यालय का घेराव किया और सीसीएल चंद्रगुप्त परियोजना के निमित्त किए गए पर्यावरणीय लोक सुनवाई रद्द करने समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
रांची पहुंचे लोगों ने प्रदूषण कार्यालय में विभाग के सदस्य सचिव को ज्ञापन सौंपा: Yogendra Sao
इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे तथा मुख्य रूप से पूर्व मंत्री श्री योगेंद्र साव भी ग्रामीणों की मांग पर प्रदूषण कार्यालय पहुंचे। रांची पहुंचे लोगों ने प्रदूषण कार्यालय में विभाग के सदस्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह उल्लेख करते हुए कहा है कि विगत दिनांक 21 फरवरी 2023 को सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना के तहत हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पगार चट्टी बारियातू में पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित की गई थी जोकि विस्थापित होने वाले गांव से काफी दूर की गई थी।
सीसीएल के चंद्रगुप्त परियोजना के तहत पचड़ा के अनेकों हिस्सों में जमीन अधिग्रहण किया जाना है परंतु पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन उक्त क्षेत्र में ना करके ग्राम पगार में आयोजित किया गया जिसके कारण ग्रामीणों की मांगों पर विचार नहीं हो पाया क्योंकि सीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस संदर्भ में प्रचार प्रसार भी नहीं किया गया जिसके कारण लोग पर्यावरणीय लोक सुनवाई में शामिल नहीं हो पाए.
लगभग 75% विस्थापित ग्रामीण लोक जन सुनवाई में शामिल नहीं हुए: Yogendra Sao
जिस गांव की भूमि सीसीएल द्वारा खनन कार्य हेतु इस्तेमाल किया जाना है उस गांव में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन नहीं करने से लगभग 75% विस्थापित ग्रामीण लोक जन सुनवाई में शामिल नहीं हुए और हमारी मांगों को दरकिनार किया गया। इस प्रकार से जल प्रबंधन की मनमानी से हम ग्रामीणों के हक एवं अधिकारों का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका हम सभी रैयत पुरजोर विरोध करते हैं।
ग्रामीणों ने 15 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए वन अधिकार अधिनियम का पालन करने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत मुआवजा भुगतान पहले मुआवजा उसके बाद किसी प्रकार का कार्य रोजगार पर स्थिति स्पष्ट करने एवं ट्रेड यूनियन को हर प्रोजेक्ट में मान्यता देने, पुनर्वास की व्यवस्था समेत विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दीया है।
ग्रामीण अपनी मांगों को सीसीएल प्रबंधन तक नहीं पहुंचा पाए: Yogendra Sao
इस अवसर पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा की ग्रामीणों की मांगे जायज है सीसीएल प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों की मांगों को अनसुनी की गई जिस स्थान पर सीसीएल प्रबंधन को खनन कार्य करना है उस स्थान को छोड़कर काफी दूर में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीण अपनी मांगों को सीसीएल प्रबंधन तक नहीं पहुंचा पाए इसलिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई को रद्द किया जाए।
मौके पर मुख्य रूप से प्रकाश राणा, नंदकिशोर राणा, कुलदीप साहू,मोहम्मद इम्तियाज, अजय कुमार राणा, संजय कुमार पासवान, महेंद्र साव,तिलेश्वर साव,देव चरण राणा, संतोष पासवान, प्रदीप कुमार ,सुरेश कुमार राणा, राजेंद्र पासवान, अजय कुमार, संतोष राणा,सुदेश्वर साव, गंधारी राणा, सुरेंद्र साव,धनेश्वर कुमार, कन्हैया सा, जयनंदन साव, पूरन साव, दसनी देवी, आशा कुमारी, तनु कुमारी, मोo रियाज, जयप्रकाश साव, लाल बहादुर साव, ख्याली साव, विजय राना, आशा देवी, राजेंद्र पासवान , साबिर ,शुभम कुमार, तनु कुमार, भदेश्वर साव एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे