HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

मानगो फुथपाठ दुकानदारों से मिले मंत्री Banna Gupta,

बोले नाइंसाफी नहीं होगी सबको बसाएंगे

Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो के प्रभावित दुकानदारों से मिलने मंत्री सह स्थानीय विधायक Banna Gupta पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने बारी- बारी से प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें पुनर्वासित कराए जाने का भरोसा दिलाया.

मैं गरीब का दुःख दर्द समझता हूँ: Banna Gupta

उन्होंने आश्वासन दिया हैं कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी, हर किसी को पुनः बसाया जायेगा, मैं गरीब का दुःख दर्द समझता हूँ, हर बार कभी आग लगने से तो कभी अन्य कारणों से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सभी विस्थापित दुकानदारों को जगह मिलेगा इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया गया हैं, वर्तमान में जितने लोगों को जगह मिली है वे खुश है बाकि लोगों को भी जल्द उचित जगह मिलेगा.

उन्होंने इस मामले में राजनीति करने वाले नेताओं को भी जम कर लताड़ा, उन्होंने कहा कि 10 साल विधायक रहने वाले लोगों ने कभी भी इन भोले और गरीब लोगों के बारे नहीं सोचा और आज घड़ियाली आंसू बहा रहे है, यदि अपने मंत्री काल में उन्होंने कोई ठोस पहल की होती तो आज ये बेचारे दुकानदार दर दर की ठोकर नहीं खा रहे होते,

Banna Gupta: 7 बार मानगो बाजार में आग लगी वे बताये कितने बार मुआवजा मिला?

अपने ठेकेदारों और चहेतो को स्कूटर से फॉर्चूनर तक की तरक्की करा दी लेकिन आज तक दुकानदारों की सुधी नहीं ली, उनके 10 साल के विधायकी काल में 7 बार मानगो बाजार में आग लगी वे बताये कितने बार मुआवजा मिला? जब वे मिनिस्टर थे तो इनके बेहतर जीवन के लिए क्या क्या योजना लाये? विधायक रहते हुए उन्होंने कितने बार इन दुकानदारों के लिए विधानसभा में आवाज उठाई?

Banna Gupta कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा जिससे गरीबों का हक मरा जाए

आज सिर्फ बन्ना गुप्ता के विरोध में उत्तर कर अपने पूर्वी विधानसभा के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ भोले भाले जनता को मुर्ख बनाने के लिए प्रकट हुए थे लेकिन क्षेत्र की जनता जानती है कि बन्ना गुप्ता कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा जिससे गरीबों का हक मरा जाए.

वे इस मामले में जिला प्रशासन और नगर विकास विभाग के वरिय अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द रास्ता निकालेंगे और मानगो के फुटपाथ दुकानदारों के साथ न्याय करेंगे, जब तक बन्ना गुप्ता है किसी को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button