Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने संबंधी लोकसभा स्पीकर के फैसले का स्वागत किया।
पार्टी के आगामी संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के निमित्त आज जमशेदपुर में आयोजित कोल्हान प्रमंडल की बैठक को संबोधित किया.
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास जी और प्रदेश मंत्री श्री सुबोध सिंह जी उपस्थित रहे.@JPNadda @blsanthosh pic.twitter.com/Jk92LuKzZy
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) March 25, 2023
राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने,अमर्यादित टिप्पणी करने के अभ्यस्त हो चुके हैं: Deepak Prakash
श्री प्रकाश ने कहा कि देश में कानून सबके लिए बराबर है और चाहे राजा हो या रंक जो जैसा करेगा वैसा भुगतेगा।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने,अमर्यादित टिप्पणी करने के अभ्यस्त हो चुके हैं। उन्होंने खुद को भारत के संविधान,लोकतांत्रिक व्यवस्था,मर्यादाओं और परंपराओं से अपने को ऊपर मान लिया है।
मोदी सरनेम वाले लोगो को इन्होंने खुले तौर पर चोर बताया था: Deepak Prakash
Deepak Prakash ने कहा कि सूरत के सेशंस कोर्ट ने कल इनके अमर्यादित बोल, जाति विशेष के खिलाफ इन्होंने अपमाजनक टिप्पणी 2019में की थी। मोदी सरनेम वाले लोगो को इन्होंने खुले तौर पर चोर बताया था जिसके खिलाफ गुजरात से भाजपा के विधायक एवम पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
चौकीदार चोर है की टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि कानून में दो साल या उससे ऊपर की सजा होने पर सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान है जो सब पर लागू होता है। कहा कि चौकीदार चोर है की टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी लेकिन इन्होंने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज को अपमानित किया था। और यह कांग्रेस के चाल चरित्र में शामिल है। एक तरफ कांग्रेस देश के दलितों ,पिछड़ों ,आदिवासियों को अपमानित करती है और दूसरी ओर भारत जोड़ने का ढोंग भी करती है।सत्ता केलिए भारत को विभाजित कराने वाली कांग्रेस को लोकतंत्र में भरोसा नहीं।
कांग्रेस पार्टी अपने गिरेबान में झांके,विधवा विलाप बंद करे: Deepak Prakash
श्री प्रकाश ने कहा कि न्यायालय के फैसले के खिलाफ देश भर में कांग्रेस पार्टी का आचरण अशोभनीय है। कांग्रेस पार्टी ने यह दिखा दिया कि उसे भारत की न्यायालय व्यवस्था,संसदीय व्यवस्था ,संविधान और लोकतंत्र पर कोई भरोसा नहीं है। श्री प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को विधवा विलाप बंद कर अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे