HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

27 मार्च को AJSU पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक जमशेदपुर में, तैयारियां पूरी

आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में होगी बैठक, लिए जायेंगे कई निर्णय

रांची। AJSU: राजनीति में शीर्ष पदों पर बैठे व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों को शुचिता बनाए रखनी चाहिए। उम्मीद की जाती है कि वे सामाजिक रूप से ऐसी टिप्पणी ना करें जिससे किसी वर्ग-समाज की भावना आहत हो।

AJSU: यह कोई पहला केस नहीं है जहां किसी सांसद या विधायक की सदस्यता गई है

माननीय न्यायालय के निर्णय का सम्मान करना हर नागरिक का मूल कर्तव्य है। और यह कोई पहला केस नहीं है जहां किसी सांसद या विधायक की सदस्यता गई है। हमारे विधायक एवं झारखंड आंदोलनकारी स्व. कमलकिशोर भगत जी को भी अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी थी।

AJSU: शासनकाल में बनाए कानून से ही राहुल गांधी की सदस्यता पर यह हालात उत्पन्न हुए हैं

जो निर्णय आया है, वे वैधानिक हैं। इसे स्वीकार करना होगा। नियम-कानून, संविधान के दायरे में आम नागरिक और जनप्रतिनिधि भी आते हैं। ऐसे में इस मामले में राजनीतिकरण करने की बजाए इस फैसले को मानना होगा। वैसे भी अपने शासनकाल में बनाए कानून से ही राहुल गांधी की सदस्यता पर यह हालात उत्पन्न हुए हैं।

उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

आजसू पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 27 मार्च को गोल्डन लीफ रिसॉर्ट, पारडीह, जमशेदपुर में केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई है।

केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्य रुप से केंद्रीय समिति के सभी सदस्य तथा आमंत्रित सदस्य, विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष, कार्यकारी जिला अध्यक्ष एवं महासचिव, जिला प्रभारी, अनुषंगी इकाई के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख एवं उपप्रमुख मौजूद रहेंगे।

AJSU: राज्य की जनता एवं युवाओं की मांगों को बल मिलेगा

बैठक में केंद्रीय महाधिवेशन, जन पंचायत एवं अन्य भावी कार्यक्रमों सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान राज्य की अस्मिता एवं पहचान से जुड़े विषयों तथा ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी। बैठक में कई ऐसे कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे, जिससे ना सिर्फ आजसू पार्टी बल्कि झारखंड की मौजूदा जरुरतों तथा राज्य की जनता एवं युवाओं की मांगों को बल मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button