Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash आज अपने प्रवास के क्रम में मध्यप्रदेश के महू (इंदौर) स्थित भीम जन्मभूमि का दर्शन किया। इस अवसर पर श्री प्रकाश को जन्मभूमि के ट्रस्टी ने सम्मानित भी किया।
संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू स्थित “भीमजन्मभूमि” पर उन्हें नमन किया.
वहाँ के स्थानीय लोगों और ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद व आभार. pic.twitter.com/5CDg5BTVi7
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) March 19, 2023
महू की पवित्र धरती को मैं सादर प्रणाम,नमन करता हूं: Deepak Prakash
इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि महू की पवित्र धरती को मैं सादर प्रणाम,नमन करता हूं जिसने देश को एक महान राष्ट्रभक्त नेता,समाज सुधारक,संविधान निर्माता और दलितों का मसीहा दिया।
श्री प्रकाश ने कहा कि जिस विषम परिस्थितियों में बाबा साहब ने अपनी जीवन यात्रा प्रारंभ करके जीवन की ऊंचाइयों को छुआ वह राष्ट्र और समाज केलिए प्रेरित करने वाला है।
आजाद भारत में जो सम्मान डॉ भीमराव अंबेडकर को मिलना चाहिए था वह लंबी प्रतीक्षा के बाद एन डी ए सरकार में ही मिल सका: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि आजाद भारत में जो सम्मान डॉ भीमराव अंबेडकर को मिलना चाहिए था वह लंबी प्रतीक्षा के बाद एन डी ए सरकार में ही मिल सका। चाहे भारत रत्न दिए जाने की बात हो यह फिर बाबा साहब से जुड़े पांच स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जाना।
उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बाबा साहब से जुड़े पांच स्थल जन्मभूमि महू , दीक्षा भूमि नागपुर,चैत्य भूमि इंदुमिल मुंबई,वकालत की पढ़ाई स्थली लंदन एवम उनका निर्वाण स्थल हलीपुर दिल्ली को पंच तीर्थ के रूप में मोदी सरकार ने विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि देश के महान विभूति की जन्मस्थली का दर्शन सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा।