HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

महंगाई, बेरोजगारी झेल रहे देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है Congress

Ranchi: आज झारखंड प्रदेश Congress कमिटी के तत्वावधान मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से कचहरी चौक होते हुए राजभवन मार्च प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं नेता कांग्रेस विधायक दल आलमगीर आलम के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Congress News: क्रोनी कैपिटलीजम के खिलाफ राजभवन कार्यक्रम में भाग लेने रांची मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, उपनेता विधायक दल प्रदीप यादव, एआईसीसी सचिव सह विधायक दीपिका पांडे सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रदेश उपाध्यक्ष डीएन चंपिया, प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुलतान अहमद, मणिशंकर सहित कार्यक्रम में झारखंड के सभी जिलों से जिलाध्यक्ष संबंधित जिलों में निवास करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश पदाधिकारी, अग्रणी मोर्चा संगठन विभाग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में केंद्र सरकार के घोर पूंजीवादी नीतियों क्रोनी कैपिटलीजम के खिलाफ राजभवन कार्यक्रम में भाग लेने रांची मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे।

Congress News: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड में भी राजभवन घेराव कार्यक्रम संपन्न हुआ

अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के 85वें पूर्ण अधिवेशन रायपुर छत्तीसगढ़ में ही इस बात का सर्वसम्मति से निर्णय हुआ था इसी निर्णय के आलोक में 6 मार्च को सभी प्रखंडों में अवस्थित एलआईसी और एसबीआई के शाखाओं के समक्ष प्रखंड कमिटी के द्वारा धरना प्रदर्शन हुआ था और आज महाधिवेशन में लिये गये निर्णय के आलोक में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड में भी राजभवन घेराव कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Congress

राजभवन घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, उच्चतम बेरोज़गारी और कुशासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजनकारी एजेंडे का दंश झेल रहे देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

Congress News: भारत के लोग सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है

लेकिन एक ज़िम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते हम भाजपाई सत्ता के मित्र पूंजीपतियों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अडानी महाघोटाले में हो रहे घोटालों से भी चिंतित हैं। इसलिए हम सरकार को उसकी ज़िम्मेदारी से भागने की इजाज़त नहीं दे सकते उन्होंने कहा की सरकार ने श्री राहुल गांधी जी के सवालों और कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी के भाषण के अंशों को बेशक संसदीय कार्यवाही से हटा दिया हो लेकिन भारत के लोग सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है।

लोग जानना चाहते हैं कि सरकार संसदीय भाषणों का स्तर गिराने की कोशिश क्यों कर रही है और प्रधानमंत्री संसद में प्रासंगिक सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।

Congress News: सरकारी एजेंसियां या तो कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं या इन सब संदिग्ध गतिविधियों को ही सुगम बनाने में जुटी हैं

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि देशवासी जानना चाहते हैं कि कैसे एक संदिग्ध साख वाला समूह, जिस पर टैक्स हेवन देशों से संचालित विदेशी शेल कंपनियों से संबंधों का आरोप है, भारत की संपत्तियों पर एकाधिपत्य स्थापित कर रहा है और इस सब पर सरकारी एजेंसियां या तो कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं या इन सब संदिग्ध गतिविधियों को ही सुगम बनाने में जुटी हैं।

भारत के लोग बहुत बुद्धिमान हैं और वे मोदी जी और उनके मित्र पूंजीपतियों के बीच संपूर्ण पारस्परिक तालमेल को समझ सकते हैं। वे जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने एक मित्र पूंजीपति को विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में मदद क्यों की और वे इस गंभीर अंतरराष्ट्रीय खुलासे पर चुप क्यों हैं?

Congress News: हम किसी व्यक्ति के दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें से दूसरे स्थान पर पहुँचने के खिलाफ नहीं है

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हम किसी व्यक्ति के दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें से दूसरे स्थान पर पहुँचने के खिलाफ नहीं है। लेकिन हम निस्संदेह सरकार द्वारा प्रायोजित निजी एकाधिकारों के ख़िलाफ़ हैं क्योंकि वे जनता के हितों के विरुद्ध होते हैं।

Congress

विशेष तौर पर हम टैक्स हेवन देशों से आपत्तिजनक संबंधों, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक ख़ास व्यक्ति द्वारा हमारी अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना और राष्ट्रीय संसाधनों का लाभ उठाते हुए एकाधिपत्य स्थापित करने के ख़िलाफ़ हैं।

Congress News: मोदी सरकार इस मुद्दे पर जाँच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने से क्यों डर रही है

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम देश में फिर से कंपनी राज स्थापित नहीं होने देंगे, कॉंग्रेस पार्टी ने आजादी का संघर्ष गोरों से किया था अब अब हमारा संघर्ष चोरों से है। हम जानना चाहते हैं कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर जाँच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने से क्यों डर रही है जबकि संसद के दोनों सदनों में उसका अच्छा बहुमत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने से पहले काला धन भारत वापस लाने और हर नागरिक के बैंक खाते में 15.20 लाख रुपए डालने का वादा किया था लेकिन आज की कड़वी सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है।

Congress News: विदेशी शेल कंपनियों से भारत आने वाले काले धन का असली मालिक कौन है

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि स्विट्ज़रलैंड के केंद्रीय बैंक के पिछले वार्षिक डेटा के मुताबिक 2021 में स्विस बैंकों में जमा भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों का पैसा 14 वर्षों के उच्चतम स्तर 3.83 बिलियन स्विस फ़्रैक्स 30500 करोड़ रु से अधिकद्ध पर पहुँच गया है। उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि टैक्स हेवन देशों से संचालित होने वाली विदेशी शेल कंपनियों से भारत आने वाले काले धन का असली मालिक कौन है।

एआईसीसी सचिव सह विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई बार भ्रष्टाचार से लड़ने में अपनी निष्‍ठा और नीयत की बातें की है लेकिन उनके क़रीबी मित्र स्पष्ट तौर पर ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त रहे हैं जो आम तौर पर माफ़ियाए आतंकी और शत्रु देश रहते हैं।

वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी ने ईडीए सीबीआई और खुफ़िया राजस्व निदेशालयद्ध जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग अपने राजनीतिक या सैद्धांतिक प्रतिद्वंदियों को डराने.धमकाने के लिए किया हैए साथ ही उन व्यापारिक घरानों को दंडित करने के लिए भी किया है जो उनके पूंजीपति मित्रों के वित्तीय हितों के अनुरूप नहीं हैं।

राजभवन घेराव कार्यक्रम को कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, उपनेता विधायक दल प्रदीप यादव, विधायक डॉ इरफान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, केशव महतो कमलेश, ब्रजेन्द्र प्रसाद ंिसह, मोर्चा संगठन प्रभारी रवीन्द्र सिंह, महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, केदार पासवान, अभिलाष साहु ने भी संबोधित किया।

राजभवन घेराव कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं डॉ एम तौसीफ ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने किया। पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया के स्टेट को-ऑर्डिनेटर गंजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में लाइव प्रसारण किया गया।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button