Ranchi: AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने रामगढ़ उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार सुनिता चौधरी की शानदार जीत पर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
साथ ही इस फैसले को राज्य में कुशासन और छल प्रपंच से चल रही सरकार के खिलाफ बताया है।
#रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए की आजसू प्रत्याशी श्रीमती सुनीता चौधरी जी की प्रचंड जीत हेमंत सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश है। #भाजपा एवं #आजसू के सभी कार्यकर्ताओं एवं रामगढ़ की जनता को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।@narendramodi@AmitShah@JPNadda@rajnathsingh@blsanthosh@LKBajpaiBJP pic.twitter.com/aCnrG8MDEi
— CP Singh (@bjpcpsingh) March 2, 2023
रामगढ़ उपचुनाव की कमान संभाल रहे पार्टी प्रमुख ने जीत पर पहली प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “ये जनादेश प्रत्यक्ष तौर पर झूठ की बुनियाद पर चल रही सरकार की नीति, निर्णय और मंशा के खिलाफ है। उपचुनाव का नतीजा 2024 में होने वाले आम चुनाव और विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करेगा।”
AJSU रामगढ़ और राज्य के हितों की बात करती रही
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भले ही कांग्रेस का उम्मीदवार था, पर लड़ रहे थे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। जाहिर है सत्ता को चुनौती देना आसान नहीं था। चुनाव में सत्तारूढ़ दलों ने भावनात्मक लहर पैदा करने की कोशिशें की और झूठ परोसते रहे। जबकि आजसू रामगढ़ और राज्य के हितों की बात करती रही।
श्री महतो ने पूरे उपचुनाव में प्रचार से लेकर रणनीति तर खुले दिल से भाजपा का साथ मिलने पर भी आभार प्रकट किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आजसू के कार्यकर्ताओं और खासकर चूल्हा प्रमुखों ने जवाबदेह राजनीति और निचले स्तर पर घर-घर जनता से सीधे जुड़ाव के डिजाइन/फार्मूले पर काम कर इस उपचुनाव के जरिए हेमंत सोरेन सरकार को करारा जवाब दिया है।
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?