HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

मूलभूत शैक्षणिक सुविधा छात्र छात्राओं का अधिकार– AJSU

आजसू ने डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Ranchi: आज अखिल झारखंड छात्र संघ AJSU का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य से कई मांगों को लेकर मिला।

AJSU के मांगों

1. नई बिल्डिंग को जल्द से जल्द चालू कर उसमें कक्षाएं सुचारू रूप से चलाया जाए।

2. कॉलेज कैंपस के आसपास या कैंपस के अंदर असामाजिक तत्व का प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाए।

3. कॉलेज में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जाए एवं सभी मुख्य द्वार में आई कार्ड अनिवार्य रूप से चेक किया जाए ताकि विश्वविद्यालय में बाहरी छात्रों का प्रवेश बंद हो और भयमुक्त माहौल बना रहे।

4. कॉलेज कैंपस में पुलिस पिकेट की व्यवस्था अभिलंब की जाए ।

5. कॉलेज में अवकाश या किसी भी कारण से क्लास स्थगित होने की स्थिति में नोटिस 1 दिन पूर्व या प्रातः 7:00 बजे तक सभी विषय के डिपार्टमेंट के क्लास ग्रुप में भेज दिया जाए ताकि ट्रेन से आने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज जाने के बाद बिना क्लास किए वापस ना जाना पड़े।

6. कॉलेज कैंपस में गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था अभिलंब की जाए।

7. कॉलेज परिसर में कैंटीन की व्यवस्था की जाए।

8. कॉलेज में लाइब्रेरी अथवा रीडिंग रूम की व्यवस्था मुहैया कराई जाए, जिससे कि खाली समय में छात्र-छात्राएं इधर उधर भटकने की बजाएं वहां बैठकर पढ़ाई कर सके।

9. कॉलेज लाइब्रेरी में नई शिक्षा नीति के तहत सभी पुस्तकें अविलंब उपलब्ध कराई जाए।

10. कॉलेज के हर एक विभाग में कक्षा सुचारू एवं नियमित रूप से टाइम टेबल एवं रूटीन के हिसाब से चलाई जाए।

डोरंडा कॉलेज के सचिव अमित तिर्की ने कॉलेज के प्राचार्य को निम्नलिखित मांगों से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा एवं उनसे आग्रह किया की छात्र-छात्राओं के हित में इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

AJSU के मांगों को संवेदनशीलता के साथ विचार कर 7 दिनों के भीतर सकारात्मक पहल पूरी की जाए- BS Mahto

अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) के डोरंडा महाविद्यालय के अध्यक्ष बीएस महतो ने कहा कि उपरोक्त सभी मांगों को संवेदनशीलता के साथ विचार कर 7 दिनों के भीतर सकारात्मक पहल पूरी की जाए, अन्यथा अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से: अभिषेक शुक्ला, बीएस महतो, अमित तिर्की, अंगद महतो, इम्तियाज अंसारी, ऋषि कुमार, ऋषभ राज, शकील अंसारी, पिंटू के अलावा अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के कई सदस्य मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का प्रदेश BJP ने किया स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button