Ranchi: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट कुल मिलाकर सभी वर्ग की परेशानियों को बढ़ानेवाला है और इसके कारण सभी की कठिनाइयां और ज्यादा बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट के परिणामस्वरुप देश में न केवल आर्थिक विकास गहराई तक प्रभावित होगा बल्कि महंगाई भी बढ़ेगी और इससे जूझ रहे लोगों में निराशा फैलेगी.
बजट पूरी तरीके से लोकलुभावन है और यह केवल एक बढ़िया पैकेज में लिपटा है: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि, इस वर्ष सरकार का बजट पूरी तरीके से लोकलुभावन है और यह केवल एक बढ़िया पैकेज में लिपटा है. लेकिन आंतरिक तौर पर यह बजट देश को कमजोर करनेवाला और सभी की परेशानियाँ बढ़ानेवाला है. उन्होंने कहा कि इस बजट के विषय में पूरे विश्वास के साथ एक ही बात कहना सही होगा और वह यही कि इसमें न तो ग्रामीणों, किसानों, मज़दूरों, बेरोजगारों आदि का ध्यान रखा गया है न ही विकास की दौड़ में पिछड़ते झारखण्ड जैसे राज्यों का और इस बजट का नकारात्मक प्रभाव सभी पर पड़ेगा. परन्तु इस बजट से बड़े पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों के साथ ही कॉर्पोरेट को अनअपेक्षित फायदा होगा.
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न